निफ्टी सूचकांक पिछले 10 कारोबारी सत्रों में 10 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। शुक्रवार को यह सूचकांक 11,914 पर बंद हुआ, जो अपने सर्वाधिक ऊंचे स्तर से महज 3.6 प्रतिशत दूर है। तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में नई ऊंचाई पर पहुंचने से पहले नरमी आ सकती है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के प्रमुख (टेक्नीकल) धर्मेश शाह ने कहा, ‘12,000-12,100 के दायरे में अस्थायी नरमी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि हमें विश्वास है कि ऐसी नरमी को नकारात्मक नहीं समझा जाना चाहिए क्योंकि प्रमुख बााजर ढांचा सकारात्मक बना हुआ है। इसके बजाय, गिरावट का लाभ उठाना चाहिए क्योंकि अच्छे शेयरों में खरीदारी के अवसर मौजूद हैं।’ सुंदर सेतुरामन
नियामकीय सख्ती से म्युचुअल फं डों में अनिश्चितता
कई नियामकीय बदलावों से म्युचुअल फंड उद्योग और एमएफ संगठन एम्फी के अधिकारी सतर्क बने हुए हैं। एम्फी की समितियों ने नए दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन में चुनौतियों पर लगातार चर्चा की है। उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि इन बदलावों से हर कोई आश्चर्यचकित हआ है, क्योंकि नियामक ने इनमें से कुछ पर परामर्शात्मक दृष्टिकोण नहीं अपनाया। मल्टी-कैप फंडों की नई श्रेणी परिभाषा के तहत रिस्कओमीटर में बदलाव, लाभांश योजनाओं की शब्दावली में बदलाव और अंतर-योजना स्थानांतरण पर सख्ती पिछले महीने अपनाई गई कुछ नियामकीय सख्तियों में शामिल हैं। नियामक ने हाल में यह भी घोषणा की कि वह डेट म्युचुअल फंडों की तरलता सुधारने और संक्षिप्त नोटिस पर रिडम्पशन अनुरोध करने करने के मकसद से दिशा-निर्देश जारी करेगा।ऐश्ली कुटिन्हो
अमीर निवेशकों को भा रहा पराग मिल्क का शेयर
पराग मिल्क का शेयर उन अटकलों की वजह से शुक्रवार को 15 प्रतिशत चढ़ गया था कि राधाकिशन दमानी ने इस कंपनी में हिस्सेदारी ली है। यह सुनिश्चित नहीं किया जा सका है कि क्या यह खबर सही है, क्योंकि डेरी कंपनी द्वारा अपने सितंबर तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न का खुलासा किया जाना बाकी है। पिछले समय में, अरबपति निवेशक एवं रिटेलर दमानी द्वारा हिस्सेदारी खरीदे जाने के बाद कई कंपनियों के शेयरों में तेजी आई थी। बाजार पर्यवेक्षकों का कहना है कि पराग मिल्क भी अब अमीर निवेशकों (एचएनआई) का पसंदीदा बन गया है। शुक्रवार को, अमीर निवेशक अमाल पारिख ने अपने गोवद्घर्न और गो-ब्रांडेड दुग्ध उत्पादों के लिए चर्चित इस कंपनी में 1.7 प्रतिशत हिस्सा खरीदा। समी मोडक