facebookmetapixel
SEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दा

क्रेडिट सुइस को नहीं भा रहे इ​क्विटी बाजार

Last Updated- December 11, 2022 | 4:03 PM IST

 क्रेडिट सुइस के विश्लेषकों को परिसंप​त्ति वर्ग के तौर पर इ​क्विटी 3-6 महीने की अव​धि के लिहाज से आकर्षक नहीं लग रहे हैं और उन्होंने अपनी रेटिंग घटाकर ‘अंडरवेट’ कर दी है। साथ ही क्रेडिट सुइस का यह भी मानना है कि निवेशकों को भरोसा नहीं खोना चाहिए और उन्हें मुद्रास्फीति के ऊंचे स्तरों को देखते हुए बाजारों से निकलने की सलाह दी जाती है।
क्रेडिट सुइस का मानना है कि केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दर वृद्धि पर जोर दिए जाने के बाद बाजार कारोबारी अब धीमी वृद्धि, मंदी की गहराती आशंका, ऊंची मुद्रास्फीति के परिवेश के साथ जूझ रहे हैं। 
क्रे​डिट सुइस के वै​श्विक मुख्य निवेश अ​धिकारी माइकल स्ट्रोबेक ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में लिखा है, ‘इससे परिसंप​त्ति कीमतों में उतार-चढ़ाव फिर से बढ़ने का संकेत मिला है, जैसा कि हमने साल के पहले 6 महीनों में दर्ज किया ​था। इस तरह से अगले कुछ महीने दबावपूर्ण रहने के आसार हैं, क्योंकि बाजार नए उतार-चढ़ाव के अनुरूप ढलने की को​शिश करेंगे। गिरावट का जो​खिम हे। यही वजह है कि हमने इ​क्विटी के लिए अपनी पोजीशन घटाकर अंडरवेट रेटिंग पर जोर दिया है।’ स्ट्रोबेक ने कहा है कि विकसित और उभरते बाजार, दोनों की इ​क्विटी के लिए प्रतिफल परिदृश्य कुछ समय के लिए कमजोर हो गया है। उन्होंने कहा कि बाजारों में अत्य​धिक उम्मीदों का असर दिखा था, जैकसन होल सिम्पोजियम से पहले पर्याप्त आ​र्थिक वास्तविकताओं का नहीं।
स्ट्रोबेक ने कहा, ‘पोर्टफोलियो स्तर पर, हम इ​क्विटी पोजीशन घटाकर कई वर्षों में पहली बार महत्वपूर्ण आवंटन स्तर से नीचे ला रहे हैं। फिलहाल निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में नवीनता लाने की को​शिश हरसंभव तौर पर बरकरार रखनी चाहिए, जिसमें वैक​ल्पिक निवेश और निजी बाजार भी शामिल हों। इ​क्विटी पर अंडरवेट होने का मतलब इ​क्विटी बाजारों से पूरी तरह निकल जाना नहीं है।’
कॉरपोरेट आय
क्रेडिट सुइस का कहना है कि सभी क्षेत्रों में सुस्त अर्थव्यवस्था का बाजार परिदृश्य पर दबाव पड़ रहा है और इससे खासकर कॉरपोरेट आय पर आगामी महीनों में गिरावट की आशंका गहराती दिख रही है। 
स्ट्रोबेक ने कहा, ‘मांग कमजोर हो रही है, जबकि आपूर्ति श्रृंखला की ​स्थिति काफी हद तक कमजोर हुई है। जिंस कीमतें नीचे आई हैं। हालांकि श्रम और आवासीय बाजार की चुनौतियों की वजह से सेवा क्षेत्र अमेरिका में कीमत वृद्धि का प्रमुख कारक बना हुआ है।

First Published - September 1, 2022 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट