बाजार

Dividend, stock-split: IDFC, Vedanta सहित 5 कंपनियों पर निवेशकों का ध्यान

IDFC शेयर 10 अक्टूबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, क्योंकि कंपनी ने IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (IDFC FHCL) और IDFC लिमिटेड के मर्जर की घोषणा की है।

Published by
कुमार गौरव   
Last Updated- October 09, 2024 | 10:09 AM IST

Dividend, stock-split: IDFC, ARC Finance और New Light Apparels के शेयर आज चर्चा में रहेंगे क्योंकि ये कंपनियां 10 अक्टूबर 2024 को एक्स-डेट पर होंगी। इन कंपनियों ने क्रमशः एमलगमेशन, राइट्स इश्यू और स्टॉक स्प्लिट की घोषणाएं की हैं। ARC Finance के बोर्ड ने 40,39,60,000 पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है, जिनका मूल्य ₹1 प्रति शेयर है और इश्यू प्राइस ₹1.20 प्रति शेयर तय किया गया है। इस राइट्स इश्यू का कुल आकार ₹48,47,52,000 होगा। इसके तहत हर 5 मौजूदा इक्विटी शेयरों पर 4 नए राइट्स शेयर जारी किए जाएंगे। राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

IDFC शेयर 10 अक्टूबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, क्योंकि कंपनी ने IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (IDFC FHCL) और IDFC लिमिटेड के मर्जर की घोषणा की है। इसके बाद IDFC लिमिटेड का IDFC फर्स्ट बैंक के साथ मर्जर होगा। इस मर्जर के बाद IDFC FHCL और IDFC लिमिटेड को भंग कर दिया जाएगा, और IDFC फर्स्ट बैंक के सभी शेयरधारक पब्लिक होंगे।

इस मर्जर के तहत, IDFC लिमिटेड के शेयरधारकों को 100 शेयर (फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर) के बदले 155 शेयर IDFC फर्स्ट बैंक (फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर) के मिलेंगे। रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।

न्यू लाइट अपैरल्स के शेयर 10 अक्टूबर 2024 को एक्स-स्प्लिट पर ट्रेड करेंगे, कंपनी द्वारा शेयर की फेस वैल्यू को ₹10 से घटाकर ₹1 प्रति शेयर करने का निर्णय लिया गया है। इस स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट भी 10 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

इसके अलावा, आज के कारोबारी दिन में श्रद्धा प्राइम प्रोजेक्ट्स और जिंदल सॉ पर भी नजर रहेगी। श्रद्धा प्राइम प्रोजेक्ट्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे, क्योंकि कंपनी ने ₹0.20 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। वहीं, जिंदल सॉ के शेयर भी आज एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे, कंपनी ने अपनी शेयर की फेस वैल्यू को ₹2 से घटाकर ₹1 प्रति शेयर करने का फैसला किया है।

अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांता के शेयर आज चर्चा में रहेंगे, क्योंकि कंपनी का बोर्ड मीटिंग आज पुनर्निर्धारित की गई है। इस मीटिंग में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए चौथा अंतरिम डिविडेंड, अगर कोई हो, को मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा। पहले यह बैठक 8 अक्टूबर 2024 को होने वाली थी।
वेदांता ने पहले ही 16 अक्टूबर 2024, बुधवार को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है, ताकि अगर डिविडेंड घोषित होता है, तो उस पर शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय की जा सके।

एक्स-डेट वह तारीख होती है जब कोई स्टॉक डिविडेंड, बोनस या स्टॉक-स्प्लिट के बिना ट्रेड करना शुरू करता है। इसका मतलब है कि एक्स-डेट के बाद स्टॉक खरीदने वाले इन कॉर्पोरेट ऐक्शन्स के लिए पात्र नहीं होते। इन्वेस्टर्स को पात्र बनने के लिए एक्स-डेट से पहले स्टॉक खरीदना जरूरी होता है। कंपनियां फिर रिकॉर्ड डेट के अंत तक इन्वेस्टर्स की लिस्ट के आधार पर लाभार्थियों का निर्धारण करती हैं।

First Published : October 9, 2024 | 10:09 AM IST