facebookmetapixel
नवंबर में भारत से आईफोन का निर्यात 2 अरब डॉलर तक पहुंचा, बना नया रिकार्डएवेरा कैब्स ने 4,000 ब्लू स्मार्ट इलेक्ट्रिक कारें अपने बेड़े में शामिल करने की बनाई योजनाGST बढ़ने के बावजूद भारत में 350 CC से अधिक की प्रीमियम मोटरसाइकल की बढ़ी बिक्रीJPMorgan 30,000 कर्मचारियों के लिए भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटरIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदानिजी खदानों से कोयला बिक्री पर 50% सीमा हटाने का प्रस्ताव, पुराने स्टॉक को मिलेगा खुला बाजारदूरदराज के हर क्षेत्र को सैटकॉम से जोड़ने का लक्ष्य, वंचित इलाकों तक पहुंचेगी सुविधा: सिंधियारिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया: डॉलर के मुकाबले 91 के पार फिसली भारतीय मुद्रा, निवेशक सतर्कअमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसा

बरबादी के हथियार नहीं हैं डेरिवेटिव्स : लिमये

Last Updated- December 11, 2022 | 10:24 PM IST

देश के सबसे बड़े एक्सचेंज के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि डेरिवेटिव्स बरबादी के हथियार नहीं हैं, पर उसे ऐसा बना दिया गया। कम से कम भारत में ऐसा नहीं है। यह अवधारणा इस पर आधारित है कि वैश्विक स्तर पर डेरिवेटिव बाजारों का ढांचा किस तरह बनाया गया, जहां ज्यादातर लेनदेन ओवर द काउंटर होते हैं। बेंचमार्क निफ्टी-50 इंडेक्स के 25 साल और एक्सचेंज के डेरिवेटिव कारोबार की शुरुआत के 20 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक और सीईओ विक्रम लिमये ने कहा, भारत में इक्विटी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट की ट्रेडिंग सिर्फ मान्यता प्राप्त एक्सचेंजों पर हो सकती है। सेबी ने ट्रेडिंग के लिए अच्छी तरह से विचार किया गया ढांचा बनाया है, जो एडवांस सांख्यिकी व जोखिम प्रबंधन के उपकरणों का इस्तेमाल अनिवार्य बनाता है। नियामक ने जटिल उत्पाद सामने रखे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मिलते हैं। 
लिमये ने कहा, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट का विकास विभिन्न वर्षो में अंतर्निहित नकदी बाजार के मुताबिक हुआ है। इक्विटी डेरिवेटिव का औसत रोजाना कारोबार साल 2011 के 33,305 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.2 गुना बढ़कर साल 2021 में 1.41 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस अवधि में नकदी बाजार का औसत रोजाना कारोबार 6.2 गुना बढ़कर 69,644 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो साल 2011 में 11,187 करोड़ रुपये था। प्रभावी रूप से इक्विटी डेरिवेटिव व नकदी बाजार का टर्नओवर इस अवधि में 2.98 से घटकर 2.03 रह गया है।

सिंगल स्टॉक डेरिवेटिव्स के लिए दैनिक औसत कारोबार समान अवधि के 16,519 करोड़ रुपये से 5.4 गुना बढ़कर 89,487 करोड़ रुपये पहुंच गया था। नकद बाजार में समान भागीदारी दैनिक औसत कारोबार में 5.5 गुना की वृद्घि के साथ 2011 के 9,391 करोड़ रुपये से बढ़कर 51,775 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
निफ्टी-50 ने पिछले 10 साल में 15.2 प्रतिशत और पिछले 20 साल में 16.8 प्रतिशत का सालाना प्रतिफल दिया। निफ्टी-50 सूचकांक की पेशकश ने 12 जून, 2000 को पेश इक्विटी इंडेक्स डेरिवेटिव्स की पेशकश के अग्रदूत के तौर पर काम किया। इसके बाद सूचकांक विकल्प, शेयर विकल्प और अगले साल शेयर वायदा की पेशकश की गई।

निफ्टी-50 का अब इंडेक्स डेरिवेटिव सेगमेंट में एकाधिकार है और कुल वैल्यू में उसका 95 प्रतिशत से ज्यादा योगदान है।

निफ्टी तरलता, कम प्रभाव लागत और पारदर्शिता की वजह से कारोबारियों और विश्लेषकों के लिए पसंदीदा सूचकांक बन गया है। भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा, ‘निफ्टी ने एक प्रमुख इक्विटी सूचकांक के तौर पर लंबा सफर तय किया है। आज, निफ्टी-50 समायोजित बाजार पूंजीकरण के 66 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है और उसे भारतीय इक्विटी बाजार के भरोसेमंद बैरोमीटर के तौर पर देखा जाता है।’
आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी ए बालासुब्रमण्यन ने कहा, ‘सूचकांक भारतीय बाजार पूंजीकरण के करीब 80 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है और ज्यादातर हमारे जैसे पूंजी प्रबंधक निफ्टी-50 को अपनी स्वयं की योजनाओं को प्रदर्शन के मापक के तौर पर बेंचमार्क के तौर पर देखते हैं।’

सूचकांक को 1,000 से 5,000 तक का सफर तय करने में करीब 12 साल का वक्त लगा। सूचकांक की सर्वाधिक ऊंची वैल्यू 19 अक्टूबर 2021 को (18,604) को दर्ज की गई थी।

First Published - January 5, 2022 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट