बाजार

Navratna Railway Company Q4 नतीजों में करेगी फाइनल डिविडेंड की घोषणा; बोर्ड मीटिंग की तारीख हुई फिक्स

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) भारत में कंटेनर परिवहन के क्षेत्र में एक बड़ी कंपनी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 24, 2025 | 8:31 PM IST

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) अपने शेयरधारकों के लिए चौथी तिमाही (Q4) के नतीजों के साथ डिविडेंड की घोषणा करने जा रही है। रेलवे से कंटेनरों का परिवहन करने वाली कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) ने अपनी तिमाही और सालाना नतीजों की तारीख तय कर दी है। कंपनी ने बताया कि मई में बोर्ड मीटिंग होगी, जिसमें Q4 और FY2025 के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी का बोर्ड 22 मई 2025 को बैठक करेगा। इस बैठक में 31 मार्च 2025 को खत्म होने वाली तिमाही और सालाना नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।

कंपनी ने यह भी बताया कि बोर्ड 2024-25 के लिए डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगा। हालांकि, इसे शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद ही घोषित किया जाएगा और यह प्रस्ताव कंपनी की वार्षिक आम बैठक में रखा जाएगा।

ALSO READ: SBI Life Q4 Results: Q4 में कंपनी का मुनाफा स्थिर, कुल ₹813.51 करोड़ का लाभ; निवेश आय में हुआ भारी नुकसान

कंपनी की सेवाएं

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) भारत में कंटेनर परिवहन के क्षेत्र में एक बड़ी कंपनी है। यह रेलवे के जरिए देशभर में माल का परिवहन करती है। डिविडेंड की घोषणा से कंपनी के शेयरधारकों को फायदा होगा, और यह कंपनी की आर्थिक स्थिति का भी पता देगा।

First Published : April 24, 2025 | 8:26 PM IST