facebookmetapixel
अगले हफ्ते बाजार का इम्तिहान: बैंकिंग, IT से लेकर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के रिजल्ट्स तय करेंगे चालDARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावट

चढ़ते बाजार में शेयर सूचीबद्ध कराने में जुटीं कंपनियां

Last Updated- December 10, 2022 | 2:11 AM IST

इस महीने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम का बाजार तैयार हो रहा है क्योंंकि कंपनियां अपने शेयरों को सूचीबद्ध कराने की योजना आगे बढ़ा रही हैं ताकि द्वितीयक बाजार की तेजी का फायदा उठाया जा सके। सूत्रों ने कहा कि अगले चार हफ्ते में करीब 8,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए करीब आधा दर्जन कंपनियां अपना आईपीओ पेश करने पर विचार कर रही हैं।
रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, इंडिगो पेंट्स, होमफस्र्ट फाइनैंस कंपनी, इंडियन रेलवे फाइनैंस कॉरपोरेशन और सूर्योदय स्मॉल फाइनैंस बैंक आदि बाजार में अपने-अपने आईपीओ उतारने की तैयारी कर रही हैं।
स्पार्क कैपिटल के निवेश बैंंकिंग प्रमुख स्कंद जयरामनन ने कहा, व्यवस्था में सामान्य नकदी को देखते हुए निवेशकों का नजरिया तेजी का है। मौद्रिक सहजता जारी है। फंडामेंटल अभी हालांकि मूल्यांकन के साथ कदमताल नहीं बिठा पाया है।
होम फस्र्ट फाइनैंस ने सेबी के पास पिछले साल विवरणिका के मसौदा में एक परिशिष्ट जमा कराया। कंपनी मार्च में आईपीओ पेश करना चाहती थी, लेकिन कोविड-19 के कारण उसे अपनी योजना टालनी पड़ी। सेंट्रम कैपिटल के प्रबंध निदेशक (निवेश बैंंकिंग) राजेंद्र नाइक ने कहा, अर्थव्यवस्था सही राह पर चलती नजर आ रही है। साथ ही विदेशी निवेशकों के निवेश से भी फायदा मिलेगा। ज्यादातर कंपनियां खुदरा व संस्थागत निवेशकों की नकदी पर नजर बनाए हुए हैं। हालिया आईपीओ ने निवेशकों को तात्कालिक लाभ दिया है।
कई कंपनियां टली हुई अपनी आईपीओ योजना को बहाल करना चाहता हैं क्योंकि बाजार की तेजी उन्हें अच्छा मौका मुहैया करा रहा है। पिछले हफ्ते सिविक सर्विस कंपनी एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल अपने इश्यू कीमत से 36 फीसदी प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुई। कंपनी का शानदार आगाज सुस्त प्रतिक्रिया के कारण वापस लिए जा चुके आईपीओ के नौ महीने बाद देखने को मिला है।
जयरामन ने कहा, इन कंपनियों ने अपनी योजना टाल दी थी क्योंकि किसी को अंदाजा नहींं था कि लॉकडाउन कितना लंबा खिंचेगा। साथ ही कारोबार पर कैसा असर पड़ेगा। दिसंबर के बाद हमें वास्तविक आंकड़े देखने को मिले कि हर सेगमेंट के ग्राहकों का व्यवहार कैसा है। आईपीओ लाने वाली कोई कंपनी अपने कारोबार पर कोविड के असर के बारे में बताने के लिहाज से बेहतर स्थिति मेंं होती है।
बेंचमार्क सूचकांकों ने मार्च के निचले स्तर से 86 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। खास तौर से पिछले दो महीने की तेजी अमेरिकी चुनाव नतीजे के आशावाद और कोविड टीके के क्लिनिकल ट्रायल पर प्रगति के कारण देखने को मिली है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने दिसंबर में शेयरों में 62,016 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
नकदी और अनुकूल मूल्यांकन को आईपीओ की मंजूरी (पर पेशकश उतारने का इंतजार करने) वाली कंपनियों के लिए अहम मजबूती माना जा रहा है। रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह ने भरोसे के स्तर को काफी बढ़ाया है।
अनुवर्ती लेनदेन में कामयाबी और और द्वितीयक बाजार की स्थिरता के कारण आईपीओ बाजार में साल की दूसरी छमाही में सुधार दिखना शुरू हो गया। सितंबर का महीना आईपीओ के लिहाज से एक दशक में सबसे व्यस्त महीनों में से एक साबित हुआ और आठ आईपीओ पेश किए गए। ऐसी कामयाबी और सेबी की रियायत से कई फर्म व निवेश बैंकर अपनी आईपीओ योजना को दोबारा सामने रखने के लिए प्रोत्साहित हुए।

First Published - January 4, 2021 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट