शानदार तिमाही नतीजों के बाद Colgate-Palmolive का शेयर गुरुवार को दिन के कारोबार में बीएसई पर 7 प्रतिशत तक चढ़कर 3,425.90 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। जून तिमाही में कंपनी का कर बाद लाभ (पीएटी) एक साल पहले की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़कर 364 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मांग में सुधार और उत्पादों की अच्छी बिक्री से कंपनी को मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।
कोलगेट का शेयर दिन के आखिर में बीएसई पर करीब 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,361.10 रुपये पर बंद हुआ। इसकी तुलना में सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत या 99.56 अंक चढ़कर 81,455.40 पर बंद हुआ। जुलाई में यह शेयर अब तक 20 प्रतिशत चढ़ा है जबकि सेंसेक्स में इस दौरान करीब 3 प्रतिशत की तेजी आई।
कंपनी के टूथपेस्ट पोर्टफोलियो ने मजबूत एक अंक में बिक्री वृद्धि (पिछली चार तिमाहियों में सपाट रही) की मदद से दो अंक की बढ़ोतरी दर्ज की। ग्रामीण बाजार में मांग सुधरने का संकेत दिखा और यह शहरी बाजार के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। कंपनी का सकल मार्जिन सालाना आधार पर 220 आधार अंक तक बढ़कर 70.6 प्रतिशत हो गया क्योंकि उसे कच्चे माल की कीमतों में नरमी, लागत में कटौती और कीमत-केंद्रित वृद्धि से मदद मिली।