बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार ने छुआ नया शिखर; Sensex 621 अंक चढ़ा, Nifty 23,800 के पार

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और अदाणी पोर्ट्स सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Published by
अंशु   
Last Updated- June 26, 2024 | 4:27 PM IST

Stock Market: दलाल स्ट्रीट पर बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का दौर जारी रहा और बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। आज निवेशकों ने भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, आईटीसी और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों पर जमकर दांव लगाया।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 620.73 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 78,674.25 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 77,945.94 और 78,759.40 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 147.50 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 23,868.80 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,670.45 और 23,889.90 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और अदाणी पोर्ट्स सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, एक्सिस बैंक, NTPC, बजाज फाइनैंस, ICICI बैंक, HUL, मारुति, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, L&T, एशियन पेंट्स, TCS, SBI और ITC भी लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। M&M, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, JSW स्टील और टाइटन सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, HDFC बैंक, HCL टेक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और इंफोसिस नुकसान में रहे।

Also read: Vodafone Idea 4G/5G नेटवर्क में विस्तार को लेकर कर रही Samsung से बातचीत, शेयर बने रॉकेट

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत बढ़कर 85.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 1,175.91 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को ब्लू-चिप बैंक शेयरों और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के कारण बेंचमार्क सेंसेक्स ने पहली बार ऐतिहासिक 78,000 के लेवल को पार किया था, जबकि निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।

BSE सेंसेक्स कल 712.44 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 78,053.52 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 183.45 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त देखी गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 23,721.30 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ था।

First Published : June 26, 2024 | 3:56 PM IST