बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में तूफानी तेजी! Sensex-Nifty रिकॉर्ड हाई पर बंद

NTPC के शेयर में सबसे ज्यादा 1.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा टेक महिंद्रा का शेयर भी गिरावट में बंद हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 27, 2023 | 6:47 PM IST

Stock Market Today: एशियाई बाजारों में पॉजिटिव रुख और अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल के बीच भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई जिससे सेंसेक्स 700 से भी ज्यादा अंक चढ़ गया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में आज शानदार बढ़त देखी गई। सेंसेक्स 71,336.80 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 71,492.02 पर खुला और कारोबार के दौरान 72,119.85 के रिकॉर्ड स्तर तक गया और अंत में यह 701.63 अंक या 0.98 प्रतिशत चढ़कर 72,038.43 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह का माहौल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी-50 (Nifty) इंडेक्स में भी देखा गया। यह 213.40 अंक या 1 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 21,654.75 अंक पर बंद हुआ।

Nifty-50 पिछले बंद स्तर 21,441.35 के मुकाबले आज 21,497.65 पर खुला और ट्रेडिंग के दौरान 21,675.75 के अपने नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया।

Top Gainers

Sensex की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement Share) का शेयर सबसे ज्यादा 4.23 प्रतिशत चढ़ गया। साथ ही जेएसडब्ल्यू स्टील, Tata Motors, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक के शेयर प्रमुख रूप से बढ़त में बंद हुए।

Top Losers

दूसरी तरफ, एनटीपीसी के शेयर में सबसे ज्यादा 1.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा टेक महिंद्रा का शेयर भी गिरावट में बंद हुआ।

शेयर बाजार में तेजी की वजह ?

वैश्विक बाजार के उत्साहपूर्ण मूड और अगले साल की शुरुआत में फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती के संकेतों से हर तरफ खरीदारी देखने को मिली। सभी इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हुआ। साथ ही देश की आर्थिक प्रगति को लेकर आशावाद के माहौल का भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा।

सेंसेक्स पहली बार 72 हजार के पार, दिसंबर में अबतक 8% बढ़ा

दोनों इंडेक्स अपने नए रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए। सेंसेक्स 72,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ। बुधवार की बढ़त के साथ दिसंबर में अब तक सेंसेक्स और निफ्टी 50 करीब 8 फीसदी उछल चुके हैं।

डॉलर के मुकाबले रूपया 0.18 प्रतिशत फिसला

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 0.18 प्रतिशत कमजोर होकर 83.35 प्रति डॉलर पर आ गया। स्थानीय तेल कंपनियों की महीने के अंत में डॉलर की मांग ने स्थानीय मुद्रा पर दबाव डाला जिसके चलते रुपये में गिरावट आई।

FIIs ने 95.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचें

स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 95.20 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

इससे पहले मंगलवार को बीएसई 229.84 अंक या 0.32 प्रतिशत चढ़कर 71,336.80 पर जबकि निफ्टी 91.95 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 21,441.35 पर बंद हुआ था।

First Published : December 27, 2023 | 4:04 PM IST