facebookmetapixel
19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडर

Closing Bell: सेंसेक्स 274 अंक चढ़ा, निफ्टी 19450 करीब हुआ बंद

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 273.67 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,617.84 अंक पर बंद हुआ।

Last Updated- July 11, 2023 | 4:55 PM IST
Sensex can hit 100,000 by June 2026

Closing Bell: स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स लगभग 274 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार बढ़त में रहा।

सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और आईटीसी के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी कायम रही। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 273.67 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,617.84 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 526.42 अंक उछलकर 65,870.59 अंक तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 83.50 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,439.40 अंक पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें : OFS के जरिए NSDL में अपने 2 फीसदी हिस्सेदारी को बेचेगा SBI 

Top Gainers

सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टाइटन, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

Top Losers

नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व शामिल हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में ज्यादातर में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक दायरे में रहे थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक लिवाल बने हुए हैं। उन्होंने सोमवार को 588.48 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 77.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 63.72 अंक और एनएसई निफ्टी 24.10 अंक मजबूत हुआ था।

ये भी पढ़ें : RIL Stock Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 13 महीने के टॉप लेवल पर पहुंचा

First Published - July 11, 2023 | 4:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट