बाजार

Closing Bell: सेंसेक्स 545 अंक चढ़ा, 80 हजार के करीब बंद; HDFC समेत बैंकिंग शेयरों की बढ़ी चमक

अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील सबसे अधिक लाभ में रहे

Published by
अंशु   
Last Updated- July 03, 2024 | 4:19 PM IST

Stock Market: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत रुझानों के बीच बैंकिंग और FMCG शेयरों में भारी खरीदारी के बाद बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार इंट्रा-डे ट्रेड में ऐतिहासिक 80,000 का स्तर पार किया, जबकि निफ्टी बुधवार को 162 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 632.85 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर दिन में पहली बार 80,074.30 के रिकॉर्ड इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। बाद में इंडेक्स मामूली रूप से फिसलकर 80,000 के स्तर के करीब 79,986.80 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 545.35 अंक या 0.69 प्रतिशत ऊपर है।

वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी 162.65 अंक या 0.67 प्रतिशत चढ़कर 24,286.50 के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। दिन के दौरान, यह 183.4 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 24,307.25 के नए इंट्राडे रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया।

Top Gainers

अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील सबसे अधिक लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो नुकसान में रहे।

Also read: पहली बार Sensex 80,000 के पार, जल्द खत्म होगा 87,000 का भी इंतजार! एनालिस्ट ने लार्जकैप्स को लेकर दी सलाह

ग्लोबल मार्केट की चाल पर एक नजर

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में रहे जबकि शंघाई निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत चढ़कर 86.32 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,000.12 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 34.74 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,441.45 पर बंद हुआ था। निफ्टी 18.10 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 24,123.85 पर आ गया था।

First Published : July 3, 2024 | 4:19 PM IST