बाजार

Closing Bell: Sensex लगातार 9वें दिन चढ़कर 67,466 पर बंद, Nifty 20,070 के नए क्लोजिंग हाई पर

Stock Market: भारती एयरटेल, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और SBI सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 13, 2023 | 7:34 PM IST

Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले नकारात्मक रुझानों के बावजूद हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार 9वें दिन हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स में (Sensex) ने 246 अंकों की उछाल दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी (Nifty) 77 अंको की बढ़त के साथ नए ऑल टाइम क्लोजिंग हाई पर पहुंच गया।

शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में लौटी तेजी

इससे पहले कारोबार की शुरुआत में स्थानीय शेयर बाजारों में आठ दिन के तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 168 अंक टूट गया। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की निकासी से बाजार धारणा प्रभावित हुई। इसके अलावा घरेलू बाजार के ऊंचे मूल्यांकन की वजह से भी निवेशकों ने सतर्कता बरती। हालांकि अगस्त के लिए उम्मीद से बेहतर रिटेल महंगाई डेटा ने धारणा को बढ़ावा दिया और बेंचमार्क सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में वापस आ गए। महंगाई और औद्योगिक उत्पादन (IIP) के बेहतर आंकड़ों के साथ बैंक, ऊर्जा तथा दूरसंचार शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही।

मंगलवार को 4 फीसदी तक की गिरावट के बाद व्यापक बाजारों में भी आज तेजी आई। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमश: 0.2 फीसदी और 0.85 फीसदी की तेजी आई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 245.86 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 67,466.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 67,565.41 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 67,053.36 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 76.80 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 20,070.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 20,096.90 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,944.10 तक आया।

Also read: मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भारी गिरावट, निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

भारती एयरटेल बना सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और SBI सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा भारती एयरटेल के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.72 फीसदी तक चढ़े।

इन शेयरों में आई गिरावट

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। M&M, L&T, नेस्ले इंडिया, JSW स्टील और TCS सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान M&M के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.34 फीसदी तक गिर गए।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि जापान का निक्की लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में मंगलवार को गिरावट थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,047.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

First Published : September 13, 2023 | 4:05 PM IST