बाजार

Closing Bell: बैंकिंग-आईटी स्टॉक्स में जमकर खरीदारी, रिकॉर्ड हाई लेवल पर पंहुचा शेयर बाजार

सेंसेक्स अबतक के उच्चतम स्तर 65,479.05 अंक पर और एनएसई निफ्टी 19,389 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 04, 2023 | 4:45 PM IST

भारतीय शेयर बाजार लगातार नयी उचाईयों को छू रहा है और यह मंगलवार को फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। मार्केट में लगातार पांचवे कारोबारी सत्र में तेजी दर्ज की गई।

बैंकिंग और आईटी कंपनियों के स्टॉक्स में हुई जोरदार खरीदारी से सेंसेक्स अबतक के उच्चतम स्तर 65,479.05 अंक पर और एनएसई निफ्टी 19,389 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 274 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 65,479.05 अंक के रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 65,672.97 अंक के उच्चस्तर तक भी पहुंच गया था।

दूसरी तरफ, निफ़्टी-50 भी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। निफ़्टी 66.45 अंक या 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,389 अंक पर बंद हुआ, जो इसका हाईएस्ट लेवल है।

बैंकिंग और आईटी शेयर में तेजी

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस (BAJFINANCE) का शेयर सबसे अधिक 7.17 प्रतिशत चढ़ गया। साथ ही बजाज फिनसर्व के शेयर में 5.76 प्रतिशत की तेजी आई।

इसके अलावा टेक महिंद्रा, सनफार्मा, एनटीपीसी, टाइटन, विप्रो, टीसीएस, कोटक बैंक, इनफ़ोसिस, आईटीसी, एचसीएलटेक, एचडीएफ़सी बैंक के शेयर टॉप गेनर्स में रहे।

इन शेयरों में आई मायूसी

भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर गिरकर बंद हुए।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को 1,995.92 करोड़ रुपये के शेयर ख़रीदे। एफपीआई ने जून में भारतीय शेयर बाजार में 47,148 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो बीते 10 महीनों में सबसे अधिक निवेश है।

First Published : July 4, 2023 | 4:26 PM IST