facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

Closing Bell: शेयर बाजार तक पहुंची इजराइल-हमास युद्ध की आंच, Sensex अंक 116 फिसला; Nifty 19,731 पर बंद

Sensex 115.81 या 0.17 प्रतिशत की गिरावट लेकर 66,166.93 अंक पर बंद हुआ।

Last Updated- October 16, 2023 | 4:28 PM IST
Stock Market Today

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई और बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 116 अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ।

कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों को देखते हुए निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने के साथ इजराइल-गाजा युद्ध की बढ़ती चिंताओं से बाजार में गिरावट आई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex) की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। कारोबार के दौरान यह 66,039 अंक तक फिसल गया था। हालांकि, बाद में रिकवरी करते हुए सेंसेक्स 115.81 या 0.17 प्रतिशत की गिरावट लेकर 66,166.93 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 19.30 अंक या 0.1 प्रतिशत के गिरावट के साथ 19,731.75 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में क्यों आई गिरावट ?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, इजराइल और हमास के बीच युद्ध की स्थिति की वजह से पैदा हुआ भूराजनीतिक तनाव शेयर बाजार की धारणा को कमजोर कर रहा है। साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत गिरकर 90.54 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल नेस्ले इंडिया के शेयर में सबसे ज्यादा 1.94 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। साथ ही टीसीएस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, एचडीएफ़सी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

image.png

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर सबसे ज्यादा 1.71 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, आईटीसी, टाइटन और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान में रहे।

एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) शुक्रवार को खरीदार थे। उन्होंने 317.01 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 125.65 अंक गिरकर 66,282.74 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 42.95 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 19,751.05 अंक पर बंद हुआ था।

First Published - October 16, 2023 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट