facebookmetapixel
Assam Earthquake: असम में 5.9 तीव्रता का भूकंप, गुवाहाटी में मची अफरा-तफरी, लोग घरों से बाहर निकलेसिर्फ एक फंड से टाटा-बिड़ला से लेकर अंबानी-अदाणी तक के शेयरों में करें निवेश, जानें कैसे काम करते हैं कांग्लोमरेट फंडPM मोदी ने असम में ₹18,530 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी, बायोएथेनॉल, पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट का किया शुभारंभTata Capital ला रहा ₹17,000 करोड़ का बड़ा IPO, IFC की हिस्सेदारी बेचकर कमाएगा 13 गुना मुनाफाशेयर बाजार में मचेगी धूम! अगले दो-तीन हफ्तों में एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां लाएंगी IPO, जुटाएंगी ₹10,000 करोड़इंश्योरेंस सेक्टर में 100% FDI का रास्ता साफ? संसद के शीतकालीन सत्र में पेश हो सकता है विधेयकपीएम मोदी ने असम को दी ₹6,300 करोड़ की स्वास्थ्य और इन्फ्रा परियोजनाओं की सौगातUP: कन्नौज का आनंद भवन पैलेस बना उत्तर प्रदेश का पहला लग्जरी हेरिटेज होमस्टेMCap: बाजाज फाइनेंस की मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त, 8 कंपनियों का कुल मूल्य ₹1.69 ट्रिलियन बढ़ाMarket Outlook: इस सप्ताह US Fed की नीति और WPI डेटा पर रहेगी नजर, बाजार में दिख सकती है हलचल

चांदी काटने के बाद फिर धूल खा रहे हैं चवन्नी वाले शेयर

Last Updated- December 05, 2022 | 4:45 PM IST

पिछली आठ जनवरी को बाजार अपने चरम पर था और बाकी बाजार के साथ साथ पेनी स्टॉक्स यानी चवन्नी वाले शेयर भी कई गुना चढ़ गए थे लेकिन बाजार के गिरते ही ऐसे सारे स्टॉक्स अब धूल खा रहे हैं।


 बीएसई में ऐसे 488 स्टॉक्स हैं जो अपने पेड अप वैल्यू यानी से भी नीचे कारोबार कर रहे हैं। यही नहीं, इनमें 308 शेयर तो ऐसे हैं जिन्होने जनवरी केपहले हफ्ते में अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ था।जब 8 जनवरी को बाजार अपने सबसे ऊंचे स्तर पर था तब केवल सात फीसदी ऐसे पेनी स्टॉक्स थे जो अपने पेडअप वैल्यू से नीचे कारोबार कर रहे थे। अब सेंसेक्स में 30 फीसदी करेक्शन आने के बाद इनमें से करीब 17 फीसदी स्टॉक्स अपनी पेडअप वैल्यू से नीचे कारोबार कर रहे हैं।


जब बाजार ताबड़तोड़ तेजी के दौर में था तो यही पेनी स्टॉक्स खूब चमक रहे थे बावजूद इसके कि इन कंपनियों को  दिसंबर 2007 में शुध्द नुकसान हुआ था। इन 488 में से 214 कंपनियां ऐसी थीं पिछली तिमाही में जिनका कुल शुध्द नुकसान 392 करोड़ का था। इन 488 पेनी स्टॉक्स की कुल मार्केट वैल्यू करीब 60 फीसदी घट चुकी है।


जबकि मिडकैप स्टॉक्स की कुल मार्केट वैल्यू में इस दौरान 40 फीसदी की गिरावट रही है और स्माल कैप में 47 फीसदी की गिरावट आई। जो स्टॉक्स अपनी पेडअप वैल्यू से नीचे कारोबार कर रहे हैं उनमें से 78 फीसदी यानी 379 बी ग्रुप में हैं, 71 जेड ग्रुप में हैं, 27 एस ग्रुप में हैं और बाकी 11 टी ग्रुप में हैं।


इन पेनी स्टॉक्स में से 83 पिछले एक साल के अपने न्यूनतम स्तर पर हैं, इनमें प्रमुख हैं, गिन्नी फिलामेंट, इंटरफेस फाइनेंस, स्वाम सॉफ्टवेयर, टीएन टेलिकॉम, विष्णु इंटरनेशनल और विराट क्रेन इंडस्ट्रीज। चांदनी टेक्सटाइल इस दौरान 78 फीसदी गिरकर 26.47 से 5.85 रु. पर आ गया जबकि ट्राईपेक्स ओवरसीज 74 फीसदी गिरकर 27.45 से 7.05 रु. पर पहुंच गया। इसके अलावा टोरेन्ट गुजरात बायोटेक भी 73 फीसदी टूटकर 25.70 से 7 रुपए पर आ गिरा है।

First Published - March 19, 2008 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट