Chalet Hotels ने मार्च 2025 की तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्व, प्रॉफिट और मार्जिन के मोर्चे पर बाज़ार की उम्मीदों से बेहतर नतीजे दिए हैं। कंपनी की कुल आय (Revenue) उम्मीद के अनुसार रही, लेकिन ऑपरेटिंग मुनाफा (EBITDA) और नेट प्रॉफिट (PAT) ने अनुमान को पीछे छोड़ दिया। एक्सिस सिक्योरिटीज़ ने कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए इसे ‘BUY’ यानी खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस ₹975 तय किया है, जो मौजूदा प्राइस 874 रुपये से 12% की बढ़त है।
Chalet Hotels का हॉस्पिटैलिटी बिज़नेस सालाना आधार पर 20% बढ़ा है। औसत कमरे का किराया (ARR) 21% की बढ़त के साथ ₹14,345 तक पहुंच गया, जबकि होटलों की औसतन भराव दर (occupancy) 76% रही, जो पिछले साल की तुलना में लगभग स्थिर है। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) और अन्य क्षेत्रों में होटल के प्रति कमरे की कमाई (RevPAR) में क्रमशः 15% और 31% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई। इसके साथ ही किराए से होने वाली आय (rental annuity) में भी 75% की तीव्र वृद्धि देखने को मिली, जो नए लीज़ एग्रीमेंट की वजह से संभव हुआ।
चौथी तिमाही में Chalet Hotels का शुद्ध मुनाफा 50% बढ़कर ₹124 करोड़ तक पहुंच गया। कंपनी का कुल ऑपरेटिंग मार्जिन 46.3% रहा, जो पिछले साल की तुलना में 254 बेसिस पॉइंट्स और पिछली तिमाही से 154 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा है। यह सुधार कंपनी के किराए से मिलने वाली आय और ऑपरेटिंग खर्चों पर नियंत्रण की वजह से आया है।
इस तिमाही में Chalet Hotels ने हिमालय क्षेत्र में ‘The Westin Resort & Spa’ का अधिग्रहण किया है, जिसमें 141 कमरे हैं। इस रेज़ॉर्ट ने ₹26,500 का औसत किराया और 43% की occupancy दर के साथ परफॉर्म किया है। मैनेजमेंट का मानना है कि आने वाले समय में यह रेज़ॉर्ट सालाना ₹100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर सकता है और इसके कमरे 60% से ज़्यादा भरे रहने की उम्मीद है।
इसके अलावा, कंपनी को नॉर्थ गोवा में 15 एकड़ ज़मीन पर एक लग्ज़री बीच वाला रेज़ॉर्ट बनाने की मंज़ूरी मिल गई है। यह Chalet की लंबी समय की योजना का हिस्सा है और इसे एक अलग कंपनी (SPV) के ज़रिए तैयार किया जाएगा।
कंपनी के प्रबंधन ने कहा है कि FY26 की पहली छमाही से Chalet Hotels को अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स से कमाई मिलनी शुरू हो जाएगी। इसी बात को देखते हुए एक्सिस सिक्योरिटीज़ ने FY26 और FY27 के लिए अपने अनुमान बदले हैं और इन सालों में कमाई और मुनाफा बढ़ने की उम्मीद जताई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में आने वाले वर्षों में मजबूत ग्रोथ बनी रहने की उम्मीद है। Horwath HTL की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 3-4 सालों तक होटल सेक्टर की मांग हर साल 10% से ज्यादा की दर से बढ़ेगी, जबकि नई सप्लाई सिर्फ 7% की दर से आएगी। इसके अलावा, FY24 में भारत में 92 लाख विदेशी पर्यटक आए और कॉर्पोरेट यात्राएं अब भी कोविड-पूर्व स्तर से नीचे हैं, जिससे भविष्य में और रिकवरी की संभावना बनती है। आने वाले समय में होने वाले वर्ल्ड कप हॉकी और कबड्डी जैसे इवेंट्स भी होटल बुकिंग को बढ़ावा देंगे।
कंपनी के अच्छे नतीजों और उसके प्रोजेक्ट्स के बढ़ने को देखते हुए Chalet Hotels के शेयर की कीमत का अनुमान FY27 की कमाई के हिसाब से 35 गुना रखा गया है। इसी आधार पर शेयर का टारगेट ₹975 तय किया गया है। हालांकि रिपोर्ट में कुछ जोखिम भी बताए गए हैं, जैसे अगर भारत की अर्थव्यवस्था धीमी रही, होटल सेक्टर में ज़्यादा नए होटल खुल गए, मुनाफे का मार्जिन घटा या नए प्रोजेक्ट शुरू होने में देर हुई, तो कंपनी की कमाई पर असर पड़ सकता है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)