बाजार

BSE Q4 Results 2025: 1150% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख जानें

अगर AGM में शेयरधारक डिविडेंड को मंजूरी दे देते हैं, तो बीएसई 18 सितंबर 2025 तक इसका भुगतान कर देगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 06, 2025 | 7:55 PM IST

देश की प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज कंपनी BSE ने 6 मई 2025 को जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 1150 फीसदी यानी 23 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड कंपनी के 2 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर दिया जाएगा। बीएसई द्वारा घोषित 23 रुपये के कुल डिविडेंड में से 5 रुपये विशेष डिविडेंड है, जो कंपनी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर दिया जा रहा है। वहीं बाकी 18 रुपये रेगुलर डिविडेंड के तौर पर घोषित किए गए हैं। हालांकि यह भुगतान कंपनी की आगामी 20वीं सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही किया जाएगा।

बीएसई ने क्या कहा फाइलिंग में?

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “₹5 का विशेष डिविडेंड बीएसई की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में और ₹18 का रेगुलर डिविडेंड मिलाकर कुल ₹23 का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है। यह डिविडेंड ₹2 फेस वैल्यू के हर शेयर पर दिया जाएगा, बशर्ते कि शेयरधारक AGM में इसे मंजूरी दें।” बीएसई ने जानकारी दी है कि कंपनी की 20वीं सालाना आम बैठक 20 अगस्त 2025, बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो-विज़ुअल माध्यमों से की जाएगी। वहीं, जिन शेयरधारकों को यह डिविडेंड मिलेगा, उन्हें पहचानने के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई 2025 तय की गई है।

कब मिलेगा डिविडेंड का पैसा?

अगर AGM में शेयरधारक डिविडेंड को मंजूरी दे देते हैं, तो बीएसई 18 सितंबर 2025 तक इसका भुगतान कर देगी। आज के कारोबारी सत्र में बीएसई का शेयर 3.15% टूटकर ₹6,250 पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन यह ₹6,453.50 पर बंद हुआ था।

First Published : May 6, 2025 | 7:51 PM IST