facebookmetapixel
Upcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसा

नई तिमाही के लिए बीएसई और एनएसई की सर्किट सीमा तय

Last Updated- December 05, 2022 | 5:30 PM IST

सेंसेक्स में एक दिन में 1575 अंक और निफ्टी में 470 अंकों का उतार चढ़ाव हुआ नहीं कि सर्किट लग जाएगा और कारोबार रोक दिया जाएगा।


बीएसई और एनएसई ने मौजूदा तिमाही के लिए नए सर्किट फिल्टर की सीमा तय कर दी है। सेंसेक्स में 1575 अंक और निफ्टी में 470 अंक पिछले तिमाही के बंद स्तरों का दस फीसदी बनता है। इस सीमा को लांघते ही कारोबार एक घंटे के लिए रोक दिया जाएगा। और अगर कारोबार दोबारा शुरू होने के बाद और भारी गिरावट आए तो कारोबार और ज्यादा समय के लिए रोका जा सकता है। एक्सचेंज ये सीमा हर नई तिमाही की शुरुआत में तय करती है। 


सर्किट ब्रेकर सिस्टम के मुताबिक दोपहर एक बजे के पहले बाजार में दस फीसदी की उतार-चढ़ाव पर कारोबार आधे घंटे के लिए रोक दिया जाता है। एक बजे के बाद 15 फीसदी के उतार चढ़ाव पर दो घंटे के लिए और अगर 20 फीसदी का उतार चढ़ाव हो जाए तो बाकी के दिन के लिए कारोबार रोक दिया जाता है।


मौजूदा तिमाही के लिए एक्सचेंजों ने 10 फीसदी सर्किट 1575 अंकों पर, 15 फीसदी सर्किट 2350 पर और 20 फीसदी का सर्किट 3125 अंकों के उतार चढ़ाव पर लगाना तय किया है। इसी तरह निफ्टी में 10 फीसदी 470 पर, 15 फीसदी 710 पर और 20 फीसदी का सर्किट 950 अंकों के उतार चढ़ाव पर लगेगा।

First Published - April 1, 2008 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट