सेंसेक्स में एक दिन में 1575 अंक और निफ्टी में 470 अंकों का उतार चढ़ाव हुआ नहीं कि सर्किट लग जाएगा और कारोबार रोक दिया जाएगा।
बीएसई और एनएसई ने मौजूदा तिमाही के लिए नए सर्किट फिल्टर की सीमा तय कर दी है। सेंसेक्स में 1575 अंक और निफ्टी में 470 अंक पिछले तिमाही के बंद स्तरों का दस फीसदी बनता है। इस सीमा को लांघते ही कारोबार एक घंटे के लिए रोक दिया जाएगा। और अगर कारोबार दोबारा शुरू होने के बाद और भारी गिरावट आए तो कारोबार और ज्यादा समय के लिए रोका जा सकता है। एक्सचेंज ये सीमा हर नई तिमाही की शुरुआत में तय करती है।
सर्किट ब्रेकर सिस्टम के मुताबिक दोपहर एक बजे के पहले बाजार में दस फीसदी की उतार-चढ़ाव पर कारोबार आधे घंटे के लिए रोक दिया जाता है। एक बजे के बाद 15 फीसदी के उतार चढ़ाव पर दो घंटे के लिए और अगर 20 फीसदी का उतार चढ़ाव हो जाए तो बाकी के दिन के लिए कारोबार रोक दिया जाता है।
मौजूदा तिमाही के लिए एक्सचेंजों ने 10 फीसदी सर्किट 1575 अंकों पर, 15 फीसदी सर्किट 2350 पर और 20 फीसदी का सर्किट 3125 अंकों के उतार चढ़ाव पर लगाना तय किया है। इसी तरह निफ्टी में 10 फीसदी 470 पर, 15 फीसदी 710 पर और 20 फीसदी का सर्किट 950 अंकों के उतार चढ़ाव पर लगेगा।