24 अप्रैल को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। सुबह बाजार खुलते ही KSE-100 इंडेक्स 2,485 अंक टूट गया और 114,740 के स्तर पर आ गया। दिन में थोड़ी रिकवरी हुई और नुकसान घटकर 1,196 अंक रह गया। लेकिन दोपहर बाद फिर से गिरावट शुरू हुई और बाजार 2,206 अंक गिरकर 115,019.81 पर बंद हुआ। यह 1.92% की गिरावट है। यह गिरावट ऐसे समय आई है जब इस साल की शुरुआत में ही पाकिस्तान स्टॉक मार्केट ने 1,20,000 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। लेकिन अब निवेशकों को लग रहा है कि जब तक भारत-पाक के बीच हालात नहीं सुधरते, बाजार में मंदी बनी रहेगी।
पहलगाम हमले से बढ़ा तनाव, भारत ने उठाए कड़े कदम
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुआ आतंकी हमला, जिसमें 26 लोगों की जान गई, उसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने ली थी। आतंकियों ने पर्यटकों को धार्मिक आधार पर निशाना बनाते हुए गोलीबारी की थी।
भारत सरकार ने इस हमले को बहुत गंभीर मानते हुए कूटनीतिक संबंधों को घटाने, समझौतों को स्थगित करने और सुरक्षा बढ़ाने जैसे कई फैसले लिए हैं।
भारत की पांच प्रमुख जवाबी कार्रवाई
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि कैबिनेट की सुरक्षा समिति (CCS) ने इन बड़े फैसलों पर मुहर लगाई है:
पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई
भारत के फैसलों के बाद पाकिस्तान ने भी भारत के साथ व्यापार और सभी द्विपक्षीय समझौते रोक दिए हैं। इसमें शिमला समझौता और हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल भी शामिल है।
PSX की वेबसाइट भी ठप
भारत की कार्रवाई के कुछ देर बाद ही पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट भी काम करना बंद कर गई। वेबसाइट पर “हम जल्द लौटेंगे” का मैसेज आ रहा है। यह वेबसाइट कब तक बंद रहेगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
IMF और Fitch की रिपोर्टों से और बढ़ा दबाव
पहले ही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर IMF की रिपोर्ट का असर पड़ा था, जिसमें GDP ग्रोथ को घटाकर 2.6% बताया गया था। इसके अलावा Fitch Ratings ने कमजोर रुपया, राजनीतिक अस्थिरता और कश्मीर में सुरक्षा हालात को लेकर चिंता जताई थी। इससे निवेशकों का भरोसा और कमजोर हुआ।