डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत फोर्ज ने आज 8 मई को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने अपने PAT (Profit After Tax) में 11% की गिरावट दर्ज की है। इसके अलावा, बीएसई 100 कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 300% का अंतिम डिविडेंड भी घोषित किया है। पहले, फरवरी में कंपनी ने प्रति शेयर 2.50 रुपये का डिविडेंड भी घोषित किया था।
कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 6 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है। एक नियामक फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रत्येक 2 रुपये की फेस वैल्यू के 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड (300%) देने का प्रस्ताव रखा है, जो कंपनी की आगामी वार्षिक सामान्य बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा।
Also Read | L&T Dividend 2025: Q4 रिजल्ट में ₹34 का डिविडेंड घोषित, जानें मुनाफा और कमाई की पूरी डिटेल
भारत फोर्ज ने बताया कि अगर शेयरधारकों से मंजूरी मिलती है, तो अंतिम डिविडेंड मंगलवार, 12 अगस्त 2025 के बाद भुगतान किया जाएगा।
भारत फोर्ज का राजस्व 2,163 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 2,329 करोड़ रुपये से 7.1% कम है। कंपनी का PAT इस तिमाही में 345.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की Q4 में 389 करोड़ रुपये से 11.3% कम है। EBITDA भी 6% घटकर 616.7 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का EBITDA 659 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 28.5% पर स्थिर रहा।