facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, ट्रंप की नयी टैरिफ घोषणा; शुक्रवार को गिरेगा बाजार ?सरकार ने मांग बढ़ाने के लिए अपनाया नया रुख, टैक्स छूट पर जोरCCIL: सरकारी बॉन्ड और विदेशी मुद्रा बाजार को आम लोगों तक पहुंचाने की पहलEditorial: जीएसटी अपील पंचाट शुरू, टैक्स विवाद सुलझाने में आएगी तेजीदेश के वाणिज्यिक पंचाटों में 3.56 लाख मामले लंबित, 24.72 लाख करोड़ रुपये फंसेरिवाइज्ड कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी नियमों में छोटी, हाइब्रिड कारों को रियायतCMF ने ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के साथ संयुक्त उद्यम बनायासितंबर में आईपीओ बाजार गुलजार, 1997 के बाद सबसे ज्यादा निर्गमथॉमस कुक इंडिया ने ब्लिंकइट के साथ की साझेदारी, अब बॉर्डरलेस मल्टी करेंसी कार्ड मिनटों में घर पर मिलेगाभारत-अमेरिका वार्ता: रूसी तेल और व्यापार समझौते पर व्यापक समाधान की तलाश

Defence Company ने किया 300% डिविडेंड का ऐलान, जानें Q4 में कमाई में क्या हुआ है बड़ा बदलाव

फरवरी में कंपनी ने प्रति शेयर 2.50 रुपये का डिविडेंड भी घोषित किया था।

Last Updated- May 08, 2025 | 7:49 PM IST
Bharat Forge

डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत फोर्ज ने आज 8 मई को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने अपने PAT (Profit After Tax) में 11% की गिरावट दर्ज की है। इसके अलावा, बीएसई 100 कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 300% का अंतिम डिविडेंड भी घोषित किया है। पहले, फरवरी में कंपनी ने प्रति शेयर 2.50 रुपये का डिविडेंड भी घोषित किया था।

भारत फोर्ज का डिविडेंड:

कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 6 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है। एक नियामक फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रत्येक 2 रुपये की फेस वैल्यू के 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड (300%) देने का प्रस्ताव रखा है, जो कंपनी की आगामी वार्षिक सामान्य बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

Also Read | L&T Dividend 2025: Q4 रिजल्ट में ₹34 का डिविडेंड घोषित, जानें मुनाफा और कमाई की पूरी डिटेल

भारत फोर्ज ने बताया कि अगर शेयरधारकों से मंजूरी मिलती है, तो अंतिम डिविडेंड मंगलवार, 12 अगस्त 2025 के बाद भुगतान किया जाएगा।

भारत फोर्ज के Q4 नतीजे:

भारत फोर्ज का राजस्व 2,163 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 2,329 करोड़ रुपये से 7.1% कम है। कंपनी का PAT इस तिमाही में 345.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की Q4 में 389 करोड़ रुपये से 11.3% कम है। EBITDA भी 6% घटकर 616.7 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का EBITDA 659 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 28.5% पर स्थिर रहा।

First Published - May 8, 2025 | 7:42 PM IST

संबंधित पोस्ट