facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

ग्रे बाजार में 60 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा बेक्टर

Last Updated- December 14, 2022 | 8:17 PM IST

बर्गर किंग इंडिया के बाद एक अन्य आईपीओ को लेकर चर्चा बनी हुई है। मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज का शेयर ग्रे बाजार में 60 प्रतिशत से ज्यादा तेजी पर कारोबार कर रहा है। कंपनी एक प्रमुख बिस्कुट निर्माता और मैकडॉनल्ड जैसी रेस्टोरेंट चेन के लिए आपूर्तिकर्ता है। मिसेज बेक्टर्स का 540 करोड़ रुपये का आईपीओ मंगलवार से गुरुवार तक अभिदान के लिए खुला रहेगा। ऊंचे जीएमपी को देखते इस निर्गम के लिए अच्छी मांग देखी जा सकती है।

बर्गर किंग में अच्छी तेजी पर एचएनआई की नजर
बर्गर किंग इंडिया के आईपीओ पर अमीर निवेशकों (एचएनआई) का दांव फायदे का सौदा साबित हो सकता है, बशर्ते कि यह शेयर अपने निर्गम भाव के मुकाबले कम से कम 50 प्रतिशत तेजी के साथ शुभारंभ करे। आईपीओ के एचएनआई हिस्से को 357 गुणा अभिदान मिला है। ब्याज लागत को कवर करने के बाद, अमीर निवेशकों के लिए एक शेयर की कीमत करीब 90 रुपये बैठती है, जबकि आईपीओ कीमत 60 रुपये की है। यदि ग्रे बाजार में गतिविधि ऊंची बनी रही तो तेज कीमत के बावजूद, एचएनआई को कमाई करने का अवसर मिलेगा। गैर-आधिकारिक बाजार में रुझानों से संकेत मिलता है कि यह शेयर सोमवार को सूचीबद्घ होने के बाद 100 रुपये की ऊंचाई छू सकता है।

ग्लैंड फार्मा में एफपीआई की शेयरधारिता में कमजोरी
हैदराबाद स्थित ग्लैंड फार्मा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए कथित रेड-फ्लैग लिस्ट में शामिल हो गया है। एनएसडीएल की वेबसाइट के अनुसार, इस शेयर में एफपीआई की शेयरधारिता 71.4 प्रतिशत पर है, जो 74 प्रतिशत की स्वीकृत सीमा से कम है। रेड फ्लैग की स्थिति उस समय पैदा होती है जब विदेशी निवेश तय सीमा से 3 प्रतिशत कम हो। ग्लैंड फार्मा का शेयर 20 नवंबर को सूचीबद्घ होने के बाद से 50 प्रतिशत तक चढ़ा है। रिटेल और एचएनआई निवेशकों ने कंपनी के 6,450 करोड़ रुपये के आईपीओ को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया है। यह कंपनी चीन के घराने फोसुन इंटरनैशनल द्वारा प्रवर्तित है।

First Published - December 13, 2020 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट