Representative Image
Azad Engineering Share Price: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) के शेयरों में आज यानी मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर को आज 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है, जो कि ₹854.30 के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
Rolls-Royce के कारण आई कंपनी के शेयरों में तेजी
कंपनी के शेयरों में यह तेजी पिछले कारोबारी सत्र में आई 5.30% की बढ़त के बाद हुई है। बता दें कि यह बढ़ोतरी कंपनी को रोल्स-रॉयस से पर्याप्त ऑर्डर हासिल करने के बाद देखने को मिली है।
इन खिलाड़ियों ने लगाया है कंपनी में दांव
सचिन तेंडुलकर, साइना नेहवाल, वीवीएस लक्ष्मण और पी वी सिंधु जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इस कंपनी में निवेश किया है।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने ने 10 महीने में कंपनी में 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
Rolls-Royce के साथ हुआ कॉन्ट्रैक्ट
सोमवार को एक्सचेंज को मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने Rolls-Royce के साथ 7 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत आजाद इंजीनियरिंग डिफेंस और मिलेट्री एयरक्राफ्ट के लिए जरूरी इंजन पार्ट्स बनाएगी।
कंपनी ने पेश किया था आईपीओ
आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ पिछले महीने ही खुला था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 499 रुपये से 524 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने 28 शेयरों का एक लॉट बनाया था, जिस वजह से एक इन्वेस्टर्स को कम से कम 14,672 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।