facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

AI पर बन रहे बुलबुले जैसे हालात, Nvidia बना हुआ है मुख्य होल्डिंग: क्रिस वुड

एएमडी और ओरेकल में तेजी देखना आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि निवेशक AI थीम पर दांव लगाना पसंद कर रहे हैं

Last Updated- June 16, 2023 | 11:15 PM IST
अमेरिकी बाजार को ‘दर में नरमी’ की उम्मीद, Equity, money markets in the US remain polarised, says Chris Wood

जेफरीज में इ​क्विटी रणनीति के वै​श्विक प्रमुख ​क्रिस्टोफर वुड का मानना है कि आर्टीफिशल इंटेलीजेंस (AI) बुलबुले जैसी ​स्थिति के धरातल पर है। उनका कहना है कि इस सेगमेंट में 6 बड़े टेक शेयर अगले दशक में उतना दबदबा बनाए नहीं रख सकते हैं, जितना कि पिछले 10 साल में उनमें लोकप्रियता देखी गई। इस सेगमेंट के 6 बड़े शेयरों को फांगएम (अल्फाबेट, एमेजॉन, ऐपल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, और नेटफ्लिक्स) के नाम से जाना जाता है।

वुड ने निवेशकों को भेजे अपने साप्ताहिक न्यूजलेटर ग्रीड ऐंड फियर में लिखा है, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन इ​क्विटी निवेशकों के लिए समस्या और ज्यादा बढ़ रही है जो अभी भी इस क्षेत्र पर रक्षात्मक बने हुए हैं और उनमें भरोसा बढ़ा है कि AI आगामी दशक के लिए वृद्धि को मजबूती प्रदान करने में मददगार होगी। इसलिए यह माना जा सकता है कि AI अगले बुलबुले के किनारे पर है।’

उनका मानना है कि AI के लिए ‘पिक-ऐंड-शॉवल्स’थीम अब बेहद आकर्षक बन गया है, यही वजह है कि एन्वीडिया (Nvidia) 41 गुना बिक्री के मौजूदा मूल्यांकन के बावजूद उनकी मुख्य हो​ल्डिंग बना हुआ है।

वुड ने लिखा है, ‘एएमडी और ओरेकल में तेजी देखना आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि निवेशक AI थीम पर दांव लगाना पसंद कर रहे हैं।’

S&P 500 बाजार पूंजीकरण (mcap) के प्रतिशत के तौर पर फांगएम (FAANGM) लगभग सितंबर 2020 के सर्वा​धिक ऊंचे स्तरों के आसपास है। S&P 500 mcap में 6 शेयरों की भागीदारी 5 जनवरी के 18.3 प्रतिशत के ताजा निचले स्तर से बढ़कर 1 जून को 24.6 प्रतिशत की ऊंचाई पर पहुंच गई। वहीं 1 सितंबर 2020 को यह 26.2 प्रतिशत के ऊंचे स्तर पर थी।

Also read: GST काउंसिल की बैठक 11 जुलाई को, टैक्स चोरी और ऑनलाइन गेमिंग पर करेगी चर्चा

शेयर बाजार में, एएमडी और ओरेकल के शेयरों में मई के शुरू से अब तक 42 प्रतिशत और 29 प्रतिशत की तेजी आई है तथा ये सितंबर/अक्टूबर 2022 के अपने निचले स्तरों से 133 प्रतिशत और 101 फीसदी चढ़ चुके हैं। वहीं, एन्वीडिया में अक्टूबर 2022 का निचला स्तर छुए जाने के बाद से 298 प्रतिशत तक की तेजी आई है।

बोफा सिक्योरिटीज के ताजा सर्वेक्षण से पता चलता है कि 40 प्रतिशत कारोबारियों को अगले दो साल में AI की लोकप्रियता तेजी से बढ़ने और इसकी मदद से कॉरपोरेट लाभ बढ़ाने में मदद मिलने की संभावना है।

Also read: India’s forex reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में फिर गिरावट, 9 जून को समाप्त सप्ताह में घटकर 593.749 अरब डॉलर पर

पीडब्ल्यूसी की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि AI तकनीक वर्ष 2030 तक वै​श्विक रूप से 15.7 लाख करोड़ डॉलर का राजस्व हासिल कर सकती है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं की GDP को 26 प्रतिशत तक की मदद मिलेगी।

First Published - June 16, 2023 | 8:01 PM IST

संबंधित पोस्ट