facebookmetapixel
Stocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Today: एशियाई बाजारों में गिरावट, गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में

दो महीने की मंदी के बाद आखिर इक्विटी फंडों के दिन बहुरे

Last Updated- December 07, 2022 | 11:02 AM IST

पिछले दो महीनों के खराब प्रदर्शन के बाद इक्विटी फंडों यानी शेयरों में निवेश पर आधारित फंडों में कुछ सुधार दिखने लगा है।


पिछले हफ्ते कुछ आईटी सेक्टर की स्कीमों को छोड़ ज्यादातर इक्विटी फंडों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। पिछले हफ्ते सबसे अच्छा प्रदर्शन ऑटोमोबाइल सेक्टर का रहा जिसके फंडों ने 4.06 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है।

जबकि बीएसई का ऑटो इंडेक्स इस दौरान 2.83 फीसदी बढ़ा। इस सेक्टर में दो ही स्कीमें थीं, जेएम ऑटो सेक्टर फंड और यूटीआई ट्रांसपोर्टेशन फंड जिन्होंने क्रमश: 4.79 और 3.33 फीसदी का रिटर्न दिया। इसके बाद जो सबसे अच्छे सेक्टर रहे, वह थे बैंकिंग और इंडेक्स इक्विटी स्कीमें। बैंकिंग आधारित योजनाओं का औसत रिटर्न 1.88 फीसदी का रहा जो सीएनएक्स बैंक इंडेक्स के 5.01 फीसदी के इजाफे से काफी कम रहा।

ब्याज दरों से प्रभावित होने वाले सेक्टरों में भी पिछले हफ्ते शार्ट कवरिंग और वैल्यू खरीद से कुछ तेजी दिखी। सूचकांक आधारित फंडों ने इस दौरान 1.61 फीसदी का रिटर्न दिया। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 0.12 फीसदी तेज हुआ जबकि निफ्टी में 0.82 फीसदी का इजाफा रहा। डाइवर्सिफाइड और टैक्स बचत जैसे वैनीला इक्विटी फंडों ने 1.30 फीसदी का रिटर्न दिया। इसके अलावा एफएमसीजी और फार्मा सेक्टरों के फंडों ने क्रमश: 1.03 और 0.98 फीसदी का रिटर्न दिया।

जबकि बीएसई का एफएमसीजी और हेल्थकेयर इंडेक्स इस दौरान 2.47 और 0.16 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सबसे खराब प्रदर्शन आईटी क्षेत्र के फंडों का रहा और पिछले हफ्ते इनमें औसतन 0.14 फीसदी की गिरावट रही। जबकि निफ्टी और सेंसेक्स का आईटी इंडेक्स इस दौरान क्रमश: 4.03 और 3.95 फीसदी कमजोर पड़ा। पिछले हफ्ते आए इन्फोसिस के नतीजों से बाजार बहुत उत्साहित नहीं दिखा। इसके अलावा गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों का  प्रदर्शन बेहतर बना रहा और इन फंडों ने 0.77 फीसदी का औसत रिटर्न दिया।

अमेरिका से आयातित सोने की कीमतों में आए इजाफेकी वजह से भी सोने के कारोबार में तेजी दिखी। उधर कच्चे तेल ने भी इसमें पूरी मदद की। क्वांटम गोल्ड, यूटीआई गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, गोल्ड बेंचमार्क एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, कोटक गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड और रिलायंस गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ने पिछले हफ्ते क्रमश: 0.78, 0.78, 0.77 और 0.77 फीसदी का रिटर्न दिया। इस दौरान डाइवर्सिफाइड इक्विटी फंडों में कुल ओपन एंडेड 208 फंडों में से 186 फंडों ने सेंसेक्स से बेहतर कारोबार किया जबकि 143 फंड निफ्टी से बेहतर रहे हालांकि 13 स्कीमों में गिरावट दर्ज की गई।

क्लोज एंडेड फंडों की बात करें तो 50 स्कीमों में 45 स्कीमों ने सेंसेक्स से ज्यादा रिटर्न दिया और 33 ने निफ्टी को पीछे छोड़ा और पांच स्कीमों में गिरावट रही। इसी तरह टैक्स बचत वाली ओपन एंडेड की कुल 30 स्कीमों में से 29 ने सेंसेक्स से बेहतर रिटर्न दिया और 23 ने निफ्टी से अच्छा कारोबार किया और केवल एक स्कीम ऐसी रही जिसमें गिरावट दर्ज की गई। जबकि क्लोज एंडेड की 11 में से 9 ने सेंसेक्स से बेहतर काम किया और 6 निफ्टी से बेहतर रहे जबकि दो ने नेगेटिव रिटर्न दिए।

First Published - July 14, 2008 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट