facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

दो महीने की मंदी के बाद आखिर इक्विटी फंडों के दिन बहुरे

Last Updated- December 07, 2022 | 11:02 AM IST

पिछले दो महीनों के खराब प्रदर्शन के बाद इक्विटी फंडों यानी शेयरों में निवेश पर आधारित फंडों में कुछ सुधार दिखने लगा है।


पिछले हफ्ते कुछ आईटी सेक्टर की स्कीमों को छोड़ ज्यादातर इक्विटी फंडों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। पिछले हफ्ते सबसे अच्छा प्रदर्शन ऑटोमोबाइल सेक्टर का रहा जिसके फंडों ने 4.06 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है।

जबकि बीएसई का ऑटो इंडेक्स इस दौरान 2.83 फीसदी बढ़ा। इस सेक्टर में दो ही स्कीमें थीं, जेएम ऑटो सेक्टर फंड और यूटीआई ट्रांसपोर्टेशन फंड जिन्होंने क्रमश: 4.79 और 3.33 फीसदी का रिटर्न दिया। इसके बाद जो सबसे अच्छे सेक्टर रहे, वह थे बैंकिंग और इंडेक्स इक्विटी स्कीमें। बैंकिंग आधारित योजनाओं का औसत रिटर्न 1.88 फीसदी का रहा जो सीएनएक्स बैंक इंडेक्स के 5.01 फीसदी के इजाफे से काफी कम रहा।

ब्याज दरों से प्रभावित होने वाले सेक्टरों में भी पिछले हफ्ते शार्ट कवरिंग और वैल्यू खरीद से कुछ तेजी दिखी। सूचकांक आधारित फंडों ने इस दौरान 1.61 फीसदी का रिटर्न दिया। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 0.12 फीसदी तेज हुआ जबकि निफ्टी में 0.82 फीसदी का इजाफा रहा। डाइवर्सिफाइड और टैक्स बचत जैसे वैनीला इक्विटी फंडों ने 1.30 फीसदी का रिटर्न दिया। इसके अलावा एफएमसीजी और फार्मा सेक्टरों के फंडों ने क्रमश: 1.03 और 0.98 फीसदी का रिटर्न दिया।

जबकि बीएसई का एफएमसीजी और हेल्थकेयर इंडेक्स इस दौरान 2.47 और 0.16 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सबसे खराब प्रदर्शन आईटी क्षेत्र के फंडों का रहा और पिछले हफ्ते इनमें औसतन 0.14 फीसदी की गिरावट रही। जबकि निफ्टी और सेंसेक्स का आईटी इंडेक्स इस दौरान क्रमश: 4.03 और 3.95 फीसदी कमजोर पड़ा। पिछले हफ्ते आए इन्फोसिस के नतीजों से बाजार बहुत उत्साहित नहीं दिखा। इसके अलावा गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों का  प्रदर्शन बेहतर बना रहा और इन फंडों ने 0.77 फीसदी का औसत रिटर्न दिया।

अमेरिका से आयातित सोने की कीमतों में आए इजाफेकी वजह से भी सोने के कारोबार में तेजी दिखी। उधर कच्चे तेल ने भी इसमें पूरी मदद की। क्वांटम गोल्ड, यूटीआई गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, गोल्ड बेंचमार्क एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, कोटक गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड और रिलायंस गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ने पिछले हफ्ते क्रमश: 0.78, 0.78, 0.77 और 0.77 फीसदी का रिटर्न दिया। इस दौरान डाइवर्सिफाइड इक्विटी फंडों में कुल ओपन एंडेड 208 फंडों में से 186 फंडों ने सेंसेक्स से बेहतर कारोबार किया जबकि 143 फंड निफ्टी से बेहतर रहे हालांकि 13 स्कीमों में गिरावट दर्ज की गई।

क्लोज एंडेड फंडों की बात करें तो 50 स्कीमों में 45 स्कीमों ने सेंसेक्स से ज्यादा रिटर्न दिया और 33 ने निफ्टी को पीछे छोड़ा और पांच स्कीमों में गिरावट रही। इसी तरह टैक्स बचत वाली ओपन एंडेड की कुल 30 स्कीमों में से 29 ने सेंसेक्स से बेहतर रिटर्न दिया और 23 ने निफ्टी से अच्छा कारोबार किया और केवल एक स्कीम ऐसी रही जिसमें गिरावट दर्ज की गई। जबकि क्लोज एंडेड की 11 में से 9 ने सेंसेक्स से बेहतर काम किया और 6 निफ्टी से बेहतर रहे जबकि दो ने नेगेटिव रिटर्न दिए।

First Published - July 14, 2008 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट