Categories: बाजार

रिजर्व बैंक और वित्त मंत्री के ऐलानों के बाद निफ्टी का अगला पड़ाव 5300 से 5350 अंक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 12:42 AM IST

निफ्टी अपने दो सौ दिन के मूविंग ऐवरेज (5150) से काफी ऊपर बंद होने के बाद अब उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह 5300-5350 का स्तर पार कर जाएगा।


सेंसेक्स का स्तर भी 17750-17900 के बीच देखा जा रहा है। फ्यूचर्स और ऑप्शंस के कारोबार से संकेत मिल रहे हैं कि इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में लांग पोजीशन ली जा रही है और इन द मनी कॉल ऑप्शंस में खरीदारी हो रही है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में बाजार में स्थिरता देखने को मिलेगी।


ताजा खरीदारी के चलते (ओपन इंटरेस्ट में 13.1 फीसदी का इजाफा)निफ्टी मई वायदा मंगलवार को 113 अंक चढ़ गया और इसका प्रीमियम 16 अंकों से बढ़कर 25 अंक हो गया। 5000-5100-5200 के स्ट्राइक प्राइस पर कॉल में खरीदारी देखी जा रही है जबकि आउट ऑफ मनी कॉल ऑप्शंस में 5300 के स्तर पर बिकवाली हो रही है जिससे साफ है कि खरीदार मान रहे हैं कि निफ्टी 5000-5200 के बीच कारोबार करेगा और 5300 पर इसका रेसिस्टेंस है।


निफ्टी का सपोर्ट 5000 पर देखा जा रहा है क्योंकि 5000 पर पुट का ओपन इंटरेस्ट कुल पुट के ओपन इंटरेस्ट का 21 फीसदी है। 5100 के स्तर पर पुट की बिकवाली भी देखी जा रही है जो साफ संकेत है कि यही निप्टी का सपोर्ट लेवल है।


रिजर्व बैंक और वित्त मंत्री के ऐलानों के बाद बीएसई सेंसेक्स और एस ऐंड पी सीएनएक्स निफ्टी मंगलवार को अपने दो महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। रियलिटी और बैंकिंग शेयरों में ताजा लांग पोजीशन ली जा रही है। ताजा पोजीशन बनने से डीएलएफ 8.93 फीसदी चढ़कर और यूनीटेक 9.2 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। फाइनेंस स्टॉक्स में स्टेट बैंक 3.61 फीसदी चढ़कर और एचडीएफसी 5.93 फीसदी चढ़कर बंद हुए जबकि आईसीआईसीआई बैंक भी 1.25 की बढ़त लेकर बंद हुआ।

First Published : April 29, 2008 | 11:25 PM IST