facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

Hyundai Motors के बाद एक और कोरियाई कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लेकर आ रही अपना IPO! जानें पूरी डिटेल

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी 10,18,15,859 इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर) बेचेगी।

Last Updated- December 06, 2024 | 8:31 PM IST
Bharat Coking Coal IPO

दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की भारतीय शाखा LG Electronics इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा किए हैं। इस आईपीओ के तहत कंपनी की पैरेंट कंपनी LG Electronics Inc अपनी 15% हिस्सेदारी (10.18 करोड़ शेयर) बेचेगी।

पूरी तरह से OFS होगा IPO

यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा यानी इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को इस आईपीओ से कोई धनराशि प्राप्त नहीं होगी। जो भी फंड जुटाया जाएगा, वह एलजी की पैरेंट कंपनी LG Electronics Inc (दक्षिण कोरिया) के पास जाएगा।

दाम और शेयरों की संख्या

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी 10,18,15,859 इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर) बेचेगी।
आईपीओ का प्राइस बैंड और ऑफर प्राइस मार्केट डिमांड और अन्य कारकों के आधार पर तय किया जाएगा।

आईपीओ का उद्देश्य

कंपनी ने कहा कि शेयर बाजार में लिस्टिंग से उसकी ब्रांड पहचान बढ़ेगी, शेयर आसानी से खरीदे-बेचे जा सकेंगे, और जनता के लिए बाजार खुलेगा।

बाजार में LG की पोजिशन

LG Electronics इंडिया घरेलू उपकरणों और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बड़ी कंपनी है। इसके प्रोडक्ट न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी बिकते हैं। कंपनी B2C (डायरेक्ट कस्टमर) और B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) दोनों प्रकार के ग्राहकों को सेवाएं देती है। इसके अलावा, यह अपने प्रोडक्ट के लिए इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सेवाएं भी ऑफर करती है।

कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नोएडा (उत्तर प्रदेश) और पुणे (महाराष्ट्र) में स्थित हैं। यह वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी पैनल, इनवर्टर एसी, और माइक्रोवेव जैसे प्रोडक्ट बनाती और बेचती है।

आर्थिक स्थिति और आईपीओ की प्रक्रिया

FY24 में कंपनी का ऑपरेशन से राजस्व 64,087.97 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने 60% QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) हिस्सेदारी एंकर निवेशकों के लिए रिजर्व की है।
घरेलू म्यूचुअल फंड्स के लिए एंकर पोर्शन का एक-तिहाई हिस्सा रिजर्व होगा।

मार्केट में दूसरा दक्षिण कोरियाई ब्रांड

अगर यह आईपीओ लिस्ट होता है, तो Hyundai Motors इंडिया के बाद यह भारतीय शेयर बाजार में आने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी।

मर्चेंट बैंकर

इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया हैं। कंपनी के मुताबिक, यह आईपीओ भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में LG Electronics की पोजिशन को और मजबूत करेगा। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - December 6, 2024 | 8:31 PM IST

संबंधित पोस्ट