जनवरी के बाद से ही लड़खड़ाते शेयर बाजार का पुराना जलवा बहुत दिनों बाद एक बार फिर मंगलवार को देखने को मिला।
कारोबार की मजबूती का आलम यह था कि सभी सेक्टरों में तेजी दर्ज करते हुए बंबंई शेयर बाजार 928 अंक ऊपर तो नेशनल शेयर बाजार का निफ्टी 267 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ। दिन की शुरुआत से ही मजबूती पर खुला शेयर बाजार कारोबार की समाप्ति तक एक बार भी नहीं लड़खड़ाया और सभी मनोवैज्ञानिक स्तरों को पार करने में कामयाब रहा।
भारतीय बाजारों में अचानक लौटी इस बहार के पीछे दुनियाभर के बाजारों से मिले अच्छे संकेत को बड़ी वजह माना जा रहा है।जलवा भरे इस दिन की तेजी से 2180 शेयरों में फायदा तो 818 शेयरों में नुकसान दर्ज किया गया। जबकि 62 शेयर मौन साधे रहे। कुछ अरसे से मंदी की मार झेल रहे बैंकिंग सेक्टर में इस तेजी का सबसे सकारात्मक असर देखने को मिला। इनमें आठ फीसदी का उछाल आया। दिनभर में शेयर बाजार में 87,660.42 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
…क्योंकि आया खुशी का पैगाम
भारत ही नहीं, एशियाई बाजारों में भी मंगलवार को तेजी देखने को मिली। इसके पीछे वजह अमेरिकी शेयर बाजारों के एक बार फिर मजबूत होकर उभरना है। अमेरिका का नैस्डेक में 68 अंकों की बढ़त तो डाऊ जोंस में 187 अंकों की तेजी रही।
चारों ओर लगे धुआंधार शॉट्स
मिडकैप में आई 6.4 फीसदी की तेजी
स्मॉलकैप में 5 प्रतिशत का उछाल
धातु सूचकांक 6.4 फीसदी चढ़ा
बैंकिंग सेक्टर में 8 प्रतिशत की बढ़त
पूंजीगत वस्तु का सूचकांक पांच फीसदी ऊपर
वाहन सूचकांक में 4 फीसदी का फायदा
एफएमसीजी में 2 फीसदी की तेजी
आईटी सूचकांक में 8 प्रतिशत का उफान