बाजार

Afcons Infrastructure IPO: शापूरजी पल्लोनजी की अफकॉन्स इंफ्रा 25 अक्टूबर को लाएगी 5,430 करोड़ रुपये का आईपीओ

फिलहाल, महाराष्ट्र स्थित अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की 99% हिस्सेदारी है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- October 19, 2024 | 7:59 PM IST

शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (AIL) 25 अक्टूबर को अपना 5,430 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) लॉन्च करने की तैयारी में है।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, यह शेयर बिक्री 29 अक्टूबर को खत्म होगी और एंकर निवेशकों के लिए बोली 24 अक्टूबर को एक दिन के लिए खुलेगी।

कंपनी अगले हफ्ते आईपीओ का प्राइस बैंड घोषित करेगी। 5,430 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 4,180 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी।

प्री-आईपीओ फंड जुटाने के बाद ऑफर साइज को घटा दिया गया है। मार्च में दाखिल ड्राफ्ट पेपर्स में कंपनी ने शुरुआत में 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी।

फिलहाल, महाराष्ट्र स्थित अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की 99% हिस्सेदारी है। कंपनी ताजा इश्यू से जुटाए गए 80 करोड़ रुपये से कंस्ट्रक्शन उपकरण खरीदेगी, 320 करोड़ रुपये लंबी अवधि के वर्किंग कैपिटल के लिए, 600 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए और बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए उपयोग करेगी।

1865 में शुरू हुआ शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप (SP ग्रुप) एक बड़ा समूह है, जो इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, पानी, ऊर्जा और वित्तीय सेवाओं जैसे कई क्षेत्रों में काम करता है।

अफकॉन्स ने अपनी तुलना लिस्टेड इंडस्ट्री पीयर्स जैसे लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड (L&T), KEC इंटरनेशनल लिमिटेड, कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL), और दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (DBL) से करती है।

इस आईपीओ के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लीड मैनेजर्स हैं।

First Published : October 19, 2024 | 7:59 PM IST