Aditya Birla Sun Life Mutual Fund ने निवेशकों के लिए दो नए फैक्टर-बेस्ड इंडेक्स फंड लॉन्च किए हैं – आदित्य बिड़ला सन लाइफ BSE 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड और BSE 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड। इन दोनों फंडों का न्यू फंड ऑफर (NFO) 21 जुलाई से शुरू हो चुका है और 4 अगस्त 2025 को बंद होगा।
मोमेंटम इंडेक्स फंड BSE 500 इंडेक्स की उन 50 कंपनियों में निवेश करेगा जिनके शेयरों की कीमत में बीते महीनों में सबसे तेज़ बढ़त देखी गई है। इसका मकसद तेजी से बढ़ते सेक्टर्स और ट्रेंडिंग स्टॉक्स से ज्यादा रिटर्न कमाना है।
वहीं क्वालिटी इंडेक्स फंड, BSE 500 की उन 50 कंपनियों में निवेश करेगा जिनकी बैलेंस शीट मज़बूत है, रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) अच्छी है और कर्ज़ का स्तर बहुत कम है। ऐसे शेयर आमतौर पर बाज़ार की गिरावट में भी स्थिरता बनाए रखते हैं।
यह भी पढ़ें: SBI QIP: LIC ने ₹5,000 करोड़ में खरीदे SBI के शेयर, अब बैंक में हिस्सेदारी बढ़कर हुई इतनी
दोनों योजनाओं में न्यूनतम निवेश ₹500 से किया जा सकता है और इसके बाद ₹100 के गुणक में निवेश बढ़ाया जा सकता है। SIP के ज़रिए भी निवेश शुरू किया जा सकता है, जिसमें न्यूनतम राशि ₹500 प्रति माह या प्रति सप्ताह रखी गई है।
दोनों फंडों का प्रबंधन प्रिया श्रीधर करेंगी। निवेश के 15 दिन के भीतर पैसे निकालने पर 0.10% का एक्ज़िट लोड लगेगा। लेकिन 16वें दिन के बाद कोई शुल्क नहीं लगेगा।
यह भी पढ़ें: Bajaj Finance में बड़ा उलटफेर! MD ने दिया इस्तीफा, अब निवेशक क्या करें? जानिए ब्रोकरेज की राय
मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो तेज़ी वाले शेयरों से तेज़ रिटर्न कमाने की इच्छा रखते हैं और जोखिम लेने को तैयार हैं। वहीं क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो लंबी अवधि के लिए सुरक्षित और स्थिर निवेश करना चाहते हैं और बाज़ार की गिरावट में भी अपने निवेश को सुरक्षित रखना चाहते हैं।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के एमडी और सीईओ ए. बालसुब्रमण्यम ने कहा, “इन दोनों फंड्स के ज़रिए हम निवेशकों को फैक्टर-बेस्ड स्ट्रैटेजी अपनाने का मौका दे रहे हैं, जो समय के साथ अच्छे नतीजे देती आई हैं। मोमेंटम फंड जहां तेज़ी वाले शेयरों में अवसर देता है, वहीं क्वालिटी फंड स्थिरता और सुरक्षा प्रदान करता है।”
Risk-o-meter के मुताबिक, दोनों स्कीमों को ‘बहुत उच्च जोखिम’ (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है। इसलिए निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेकर ही इन फंड्स में निवेश करें।