बाजार

CNG की सेल से बढ़ा अदाणी टोटाल गैस का नेट प्रॉफिट

Published by
शुभायन चक्रवर्ती
Last Updated- May 02, 2023 | 11:28 PM IST

वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में CNG की बिक्री ज्यादा रहने से अदाणी टोटल गैस का एकीकृत कर पश्चात लाभ 20.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 97.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की तरफ से मंगलवार को घोषित नतीजे से यह जानकारी मिली। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का कर पश्चात लाभ 81.09 करोड़ रुपये रहा था।

यह ऊर्जा कंपनी अदाणी समूह व टोटालएनर्जीज ऑफ फ्रांस का संयुक्त उद्यम है। कंपनी ऑटोमोबाइल के लिए सीएनजी की खुदरा बिक्री करती है और घरों में पीएनजी की आपूर्ति करती है।

क्रमिक आधार पर कंपनी का शुद्ध‍ लाभ हालांकि 34.8 फीसदी घटा। वित्त वर्ष 23 में कर पश्चात लाभ 7.28 फीसदी की बढ़त के साथ 546.49 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने 0.25 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है।

वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में सीएनजी बिक्री का वॉल्यूम बढ़कर 121 एमएमएससीएम हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 100 एमएमएससीएम रहा था। इस बीच, पीएनजी की बिक्री का वॉल्यूम घटकर 72 एमएमएससीएम रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 89 एमएमएससीएम रहा था।

अदाणी टोटाल गैस के कार्यकारी निदेशक व सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा, स्टील पाइपलाइन व सीएनजी स्टेशनों के तेजी से हुए विकास से हमें उन इलाकों में प्राकृतिक गैस का इकोसिस्टम बनाने में मदद मिली, जहां हम मौजूद हैं। अब इससे हमें आगे पीएनजी ग्राहकों को जोड़ने में मदद मिलेगी। ग्राहकों को ऊर्जा की व्यापक पेशकश के लिए अदाणी टोटाल अपनी एसपीवी के जरिए ई-मोबिलिटी व बायो में उतरी है।

मंगलानी ने कहा, एसपीवी के जरिए कंपनी की योजना अगले 12 से 18 महीने में 3,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने की है। कंपनी उत्तर प्रदेश में भारत के सबसे बड़े बायोगैस संयंत्रों में से एक बना रही है, जिस पर तेजी से काम हो रहा है।

कंपनी का परिचालन राजस्व इस अवधि में सालाना आधार पर 12.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,197.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर 49 फीसदी की उछाल के साथ 195.2 करोड़ रुपये रहा। साथ ही मार्जिन पिछले साल की समान अवधि के 13 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 17.5 फीसदी पर पहुंच गया।

First Published : May 2, 2023 | 5:32 PM IST