अदाणी ग्रुप (Adani group stocks) की सूचीबद्ध 10 कंपनियों में से पांच कंपनियों के शेयर मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इससे पहले कंपनी ने कहा था कि इसने पूर्व भुगतान कार्यक्रम को पूरा करने के लिए कुल 2.65 अरब डॉलर का ऋण चुका दिया है।
बीएसई में अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 4.54 प्रतिशत, एसीसी का शेयर 2.47 प्रतिशत, अदाणी पावर का शेयर 1.37 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स का शेयर 0.89 प्रतिशत और अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.51 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।
हालांकि, अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 1.55 प्रतिशत, एनडीटीवी 0.96 प्रतिशत, अदाणी विल्मर 0.60 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस 0.45 प्रतिशत और अदाणी एंयरप्राइजेज 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 5.41 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 62,792.88 अंक पर बंद हुआ।
(पीटीआई के इनपुट के साथ)