शेयर बाजार में हाल की तेजी के बीच अब ब्रोकरेज हाउस मिडकैप और कंज्यूमर सेगमेंट की कंपनियों पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं। मिराए एसेट शेयरखान ने 5 जून 2025 को जारी अपनी ताज़ा रिपोर्ट में Finolex Cables और Mrs. Bectors Food Specialities जैसे स्टॉक्स को लेकर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। रिपोर्ट में कुल 6 कंपनियों को शामिल किया गया है, जिनमें सभी पर BUY की सिफारिश है और 12 महीने की समयसीमा में 14% से लेकर 49% तक के रिटर्न की उम्मीद जताई गई है।
Finolex Cables के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की मौजूदा स्थिति मजबूत है और आगे का आउटलुक भी बेहतर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने इसे BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹1,250 रखा है, जो मौजूदा कीमत ₹966 के मुकाबले 29% की संभावित बढ़त दिखाता है।
Mrs. Bectors Food Specialities के मार्च तिमाही नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। हालांकि ब्रोकरेज को भरोसा है कि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही (H2) में कंपनी का प्रदर्शन और बेहतर होगा। इसी उम्मीद के साथ शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखी गई है और ₹1,766 का टारगेट दिया गया है जो मौजूदा कीमत ₹1,442 के मुकाबले 22% की संभावित बढ़त दिखाता है।
रिपोर्ट में जिन अन्य कंपनियों को शामिल किया गया है, वे हैं:
ब्रोकरेज हाउस की राय है कि ये स्टॉक्स मध्यम से लंबी अवधि के निवेशकों के लिए बढ़िया हैं। बाजार में जोश और स्थिरता के बीच इन कंपनियों में मजबूत आउटलुक और ग्रोथ की संभावनाएं दिख रही हैं।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।