Thailand visa for Indians: भारतीय यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अब, आप वीज़ा मिलने की परेशानी के बिना दो महीने तक थाईलैंड में घूम सकते हैं।
थाईलैंड सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई नीति का ऐलान किया है। इसके तहत रिमोट वर्कर्स, ग्रेजुएट स्टूडेंट्स और रिटायर हो चुके लोग लंबे समय तक देश में रह सकेंगे।
इस नई नीति में भारत समेत कुल 93 देशों को शामिल किया गया है। कोविड-19 महामारी के कारण थाईलैंड (Thailand) के पर्यटन क्षेत्र को काफी संघर्ष करना पड़ा और इसकी वजह से पर्यटकों की संख्या में कमी आई। इसकी भरपाई करने के लिए थाईलैंड ने ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने के मकसद से वीजा नियमों में ढील दी है।
रिमोट कर्मचारियों और स्टूडेंट्स के लिए सुविधाएं
थाईलैंड सरकार ने अगले महीने 93 देशों के रिमोट वर्कर्स, ग्रेज्युएट स्टूडेंट्स और रिटायर लोगों को 60 दिनों तक रहने की अनुमति देगा। इस कदम का मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना और अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करना है।
रिमोट वर्कर्स के लिए वीजा की वैधता पांच साल तक बढ़ा दी गई है और इसके तहत वे एक बार में लगातार 180 दिनों तक देश में रह सकते हैं।
अपनी सस्ती कीमतों और आकर्षण के लिए जाना जाने वाला थाईलैंड ट्रेवलर्स के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बना हुआ है। साल 2023 में थाईलैंड में लगभग 2.45 करोड़ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक घूमने आये थे। इन नई योजनाओं के साथ थाई सरकार इस संख्या को सालाना 2.5 करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य बना रही है।
थाईलैंड का बढ़ता आकर्षण
थाईलैंड अपने शानदार समुद्र तटों, नेचरल रिज़र्व, ग्रामीण क्षेत्रों, पहाड़ी कस्बों, खूबसूरत मंदिरों वाले लाइव शहरों, स्वाद स्ट्रीट फूड, नाइटलाइफ़ और किफायती तथा हाई क्वालिटी वाले आवास के लिए तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
इस साल के पहले तीन महीनों में थाईलैंड में 94 लाख विदेशी पर्यटक घूमने आए जिससे अर्थव्यवस्था को लगभग 454.6 अरब बाहत (9.7 अरब पौंड) का योगदान मिला। देश का लक्ष्य इस वर्ष चार करोड़ पर्यटकों का रिकॉर्ड आंकड़ा हासिल करना है, जो 2019 के कोविड से पहले के लेवल के करीब है।