facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Tishaa Kumar funeral: कृष्ण कुमार और तान्या बेटी तिशा के निधन से टूटे, अंतिम संस्कार में रो पड़े

टी-सीरीज के मालिक कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का 20 साल की उम्र में कैंसर से निधन, अंतिम संस्कार में शामिल हुए रितेश देशमुख, साई मांजरेकर और अन्य बॉलीवुड हस्तियां।

Last Updated- July 22, 2024 | 10:04 PM IST
Krishan, Tanya Break Down At Daughter's Funeral

टी-सीरीज़ के मालिक कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का 20 साल की उम्र में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 18 जुलाई, 2024 को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ और रितेश देशमुख, साई मांजरेकर, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा और अन्य कई बॉलीवुड हस्तियां उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं।

अभिनेता से निर्माता बने कृष्ण कुमार सोमवार को मुंबई में हुई अपनी बेटी तिशा कुमार के अंतिम संस्कार में बेहद दुखी दिखे। भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा कुमार का 18 जुलाई को निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लाया गया था। ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में उनके पिता कृष्ण को बेहद दुखी देखा गया।

कई परिवार के सदस्य और दोस्त अंतिम संस्कार में शामिल हुए। तिशा की मां तान्या कुमार भी मौजूद थीं; वह अंतिम संस्कार की रस्मों में शामिल होने के दौरान रो पड़ीं। भूषण भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने इस मुश्किल समय में परिवार को जरूरी सपोर्ट और प्यार दिया।

टी-सीरीज़ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को इस मुश्किल समय में परिवार की प्राइवेसी का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, “कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का लंबी बीमारी के बाद कल निधन हो गया। यह परिवार के लिए मुश्किल समय है, और हम अनुरोध करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।”

रिपोर्ट्स के अनुसार, तिशा को कैंसर था। उनके परिवार ने उन्हें इलाज के लिए जर्मनी ले जाने का फैसला किया, लेकिन वे बच नहीं पाईं और गुरुवार को उनका निधन हो गया। तिशा एक प्राइवेट पर्सन थीं और शायद ही कभी बड़े कार्यक्रमों में दिखाई देती थीं। उनका आखिरी पब्लिक अपियरेंस नवंबर 2023 में हुआ था। उस समय वे संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं।

इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, त्रिप्ति डिमरी, बॉबी देओल और अनिल कपूर थे। यह फिल्म टी-सीरीज द्वारा बनाई गई थी। तिशा ने रेड कार्पेट पर अपने पिता कृष्ण के साथ फोटोग्राफरों के लिए पोज दिया था।

कृष्ण कुमार ने अपने करियर की शुरुआत एक्टर के तौर पर की थी और उन्हें 1995 की फिल्म ‘बेवफा सनम’ में उनके रोल के लिए जाना जाता है। लेकिन बाद में उन्होंने प्रोड्यूसर बनने का रास्ता चुना। वो अपने भतीजे भूषण कुमार के साथ टी-सीरीज़ के मालिक हैं।

दोनों ने मिलकर कई हिट फिल्में बनाई हैं, जैसे ‘रेडी’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘थप्पड़’ और ‘एनिमल’। साल 1997 में गुलशन कुमार की मौत के बाद, कृष्ण कुमार ने टी-सीरीज़ की बागडोर संभाली थी। बाद में उनके भतीजे भूषण कुमार ने बड़े होकर टी-सीरीज़ की जिम्मेदारी संभाल ली।

First Published - July 22, 2024 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट