विविध

SAI Recruitment 2024: स्पोर्ट्स अथॉरिटी में निकलीं भर्ती, यहां चेक करें आप एलिजिबिल हैं या नहीं

SAI ने इन पदों की भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कार्यक्रम सहित एक डिटेल नोटिफिकेशन अपलोड की है।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 23, 2024 | 8:16 PM IST

SAI Recruitment 2024: भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने असिस्टेंट कोच, कोच, सीनियर कोच, हाई परफॉर्मेंस कोच और अन्य सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती अभियान के तहत विभिन्न विषयों में कुल 214 रिक्तियां भरी जानी हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जनवरी 2024 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आप यहां एलिजिबिलिटी, आयु सीमा, आवेदन और चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य विवरण सहित SAI भर्ती अभियान से संबंधित सभी डिटेल देख सकते हैं।

SAI कुल 214 पदों के लिए करेगा भर्तियां

SAI ने विभिन्न विषयों में कुल 214 पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की है। इसमें असिस्टेंट कोच के लिए 117, कोच के लिए 43, सीनियर कोच के लिए 45 और हाई परफॉर्मेंस कोच के लिए 9 पद खाली है।

नोट कर लें SAI भर्ती 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां

SAI ने इन पदों की भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कार्यक्रम सहित एक डिटेल नोटिफिकेशन अपलोड की है। आप SAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे घोषित 214 रिक्तियों के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशियल विज्ञापन को ठीक से पढ़ लें।

Also read: UGC NET Results 2023 Declared: NTA NET का जारी हो गया रिजल्ट, कैंडिडेट्स ऐसे कर सकते हैं चेक और डाउनलोड

SAI पदों के लिए एलिजिबिलिटी और आयु सीमा क्या है?

परीक्षा प्राधिकरण द्वारा पात्रता मानदंड (eligibility criteria) और आयु सीमा (age limit) जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास SAI, NS NIS, या किसी अन्य मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से कोचिंग में डिप्लोमा या समकक्ष उपाधि होनी चाहिए। या ओलंपिक, पैरालिंपिक, अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी (SAI द्वारा परिभाषित) या
द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता होना चाहिए।

आयु सीमा: आप ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार विभिन्न पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा की जांच कर सकते हैं।

असिस्टेंट कोच- 40 वर्ष
कोच- 45 वर्ष
सीनियर कोच- 50 वर्ष
हाई परफॉर्मेंस कोच- 60 वर्ष

ऑनलाइन आवेदन के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

इच्छुक उम्मीदवार SAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

1: SAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://sportsauthorityofindia.nic.in/ पर जाएं।
2: होमपेज पर SAI भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
3: आवश्यक विवरण प्रदान करें।
4: आवेदन पत्र जमा करें।
5: आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
6: फिल किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रखें। भविष्य में यह काम आएगा।

First Published : January 23, 2024 | 8:16 PM IST