Prime Video
Panchayat season 3 release date: भारत के गांवों की मनमोहक तस्वीर पेश करनी वाली वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन (Panchayat season 3) अब कुछ ही दिनों में अमेजन प्रेम वीडियो पर आने वाला है।
पिछले कुछ दिनों से अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) दर्शकों को कॉमेडी वेब सीरीज़ पंचायत सीज़न 3 (Panchayat season 3) की रिलीज़ डेट के बारे अपडेट दे रही है। इस बीच गुरुवार को सीरीज के निर्माताओं ने आखिरकार पंचायत 3 की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया।
सचिव जी के रूप में जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar), नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका की प्रमुख भूमिकाओं वाला यह शो 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।
द वायरल फीवर (TVF) की वेब सीरीज पंचायत (Web Series Panchayat) का डायरेक्शन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है और इसे लिखा चंदन कुमार ने है।
अमेज़न प्राइम ने सोशल मीडिया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “आपने लौकीज़ को आगे बढ़ाया, हमने आपका इनाम अनलॉक कर दिया!” अमेजन की पोस्ट पर फैंस दबा कर टिप्पणी कर रहे है और बता रहे हैं कि वे पंचायत की तीसरे सीजन को देखने के लिए कितने उत्सुक हैं।
फैंस पंचायत के तीसरे सीजन को लेकर उत्साहित
एक फैन ने लिखा, “आखिरकार सीजन 3 की रिलीज़ डेट आ गई… यह एक सपने जैसा लगता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आखिरकार इंतजार खत्म हुआ।”