मनोरंजन

JioHotstar का धमाका: सिर्फ 3.5 महीने में मिले 28 करोड़ ग्राहक, नेटफ्लिक्स के लगभग करीब

नेटफ्लिक्स के पास सबसे ज्यादा 30 करोड़ उपभोक्ता हैं।

Published by
रोशिनी शेखर   
Last Updated- May 27, 2025 | 10:45 PM IST

भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी जियोस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार के ग्राहकों की संख्या 28 करोड़ हो गई है। इसी साल फरवरी में शुरू हुई जियोहॉटस्टार इस उपलब्धि के साथ अमेरिकी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के काफी करीब पहुंच गई है। नेटफ्लिक्स के पास सबसे ज्यादा 30 करोड़ उपभोक्ता हैं। 

वित्तीय नतीजों पर चर्चा के लिए अप्रैल में हुई बैठक में जियोस्टार के मुख्य कार्याधिकारी केविन वाज ने कहा था, ‘भुगतान करके सेवा लेने वाले हमारे ग्राहकों की संख्या महज साढ़े तीन महीने में 28 करोड़ पहुंच गई है। इस मामले में हम नेटफ्लिक्स के काफी करीब पहुंच गए हैं, जिसके ग्राहक हमसे ज्यादा हैं मगर वह आंकड़ा दुनिया भर के ग्राहकों का है।’

तीसरे स्थान पर एमजॉन प्राइम वीडियो है, जिसके 20 करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं (कुछ देशों में प्राइम सदस्यों को प्राइम वीडियो सेवा मिलती है मगर कुछ देशों में यह सेवा प्राइम सदस्यता में शामिल नहीं होती बल्कि अलग से लेनी होती है)। अप्रैल में ही मीडिया पार्टनर्स एशिया इनसाइट्स ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा था कि मई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट का फाइनल मैच होन से पहले ही जियोहॉटस्टार के ग्राहकों की संख्या 30 करोड़ हो सकती है। अब यह मैच 3 जून को होगा। जियोहॉटस्टार को ई-मेल लिखकर पूछा गया कि उसके ग्राहक कब तक नेटफ्लिक्स के ग्राहकों से ज्यादा हो जाएंगे तो कोई जवाब नहीं आया।

नेटफ्लिक्स को प्राइम वीडियो और जियोहॉटस्टार से अलग करने वाली बात विज्ञापनों का प्रसारण है। जियोहॉटस्टार पर पहले ही विज्ञापन आ रहे हैं और अब प्राइम वीडियो ने भी कह दिया है कि 17 जून से वह अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ विज्ञापन दिखाएगी। जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार का साझा प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार जब शुरू हुआ था तो इसके करीब 5 करोड़ ग्राहक थे, जो अप्रैल में 20 करोड़ से अधिक हो गए। जियोहॉटस्टार के ग्राहक बढ़ाने में आईपीएल का बड़ा योगदान रहा है। इस साल की शुरुआत से ही जियोहॉटस्टार के ग्राहक बढ़ते जा रहे हैं। उसकी वजह वार्नर ब्रदर्स, डिस्कवरी, एचबीओ, एनबीसी यूनिवर्सल की पीकॉक, डिज्नी और पैरामाउंट की सामग्री उपलब्ध होना ही नहीं है। इस प्लेटफॉर्म ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, डब्ल्यूपीएल और आईपीएल जैसे क्रिकेट टूर्नामेंटों के कारण भी ग्राहकों की संख्या खूब बढ़ाई है।

First Published : May 27, 2025 | 10:33 PM IST