फिल्म का पोस्टर
देश में 1 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘Raid 2’ ने 13 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है जिससे थियेटर को राहत मिली है। इस फिल्म में अभिनेता अजय देवगन एक आयकर अधिकारी की और रितेश देशमुख एक भ्रष्ट नेता की भूमिका में हैं। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने दर्शाया है कि पड़ोसी देश के साथ तनाव की स्थिति के बावजूद सिनेमाघरों में जाने वाले लोगों की तादाद कम नहीं थी और इससे सिनेमाघरों को राहत मिली है क्योंकि बॉलीवुड कुछ चुनिंदा फिल्मों को छोड़कर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए संघर्ष कर रहा था।
फिल्म ‘रेड 2’ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है और इसकी निर्माता पैनोरमा स्टूडियोज और टी-सीरीज है। यह फिल्म उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल है जिसने इस वर्ष जनवरी-मई (14 मई तक) के बीच कम समय में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। हालांकि ‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वास्तव में फ्रैंचाइजी फिल्मों की राह पर तेजी से बढ़ता हुआ दिख रहा है जिसमें अलु अर्जुन अभिनीत फिल्म,‘पुष्पा 2: दि रूल’, अनीस बज्मी निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म, ‘भूल-भुलैया 3’, रोहित शेट्टी की अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘सिंघम अगेन’, और दूसरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
पीवीआर आइनॉक्स के मुख्य कार्याधिकारी (राजस्व और परिचालन) गौतम दत्ता ने कहा कि इस फिल्म के दर्शकों की तादाद सिनेमाघरों में रिलीज के तीसरे हफ्ते के बाद भी करीब 30 फीसदी रही। दत्ता ने कहा, ‘ऐसे वक्त में जब राष्ट्रीय सुरक्षा और सामुदायिक एकता की बात सबके दिमाग में है तब सामाजिक न्याय पर आधारित ‘रेड-2’ की कहानी ने दर्शकों को आकर्षित किया है।