मनोरंजन

Adipurush releases today: क्या रामायण आधारित मूवी से खत्म होगा PVR Inox के शेयर में गिरावट का वनवास ?

333 करोड़ रुपये के घाटे की रिपोर्ट के बाद पीवीआर आईनॉक्स का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक गिरकर 52 सप्ताह के नीचले स्तर पर चला गया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 16, 2023 | 5:52 PM IST

प्रभास और कृति सेनन की मूवी ‘आदिपुरुष’ शुक्रवार 16 जून को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो गयी। हिंदू महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित मूवी अपने टीज़र और ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से ही विवादों में रही है।

ब्रह्मास्त्र और पठान जैसी भारी भरकम फिल्मों के बावजूद PVR Inox के शेयर में कोई ख़ास सुधार नहीं आया है। हालांकि, PVR Inox को आदिपुरुष से काफी उम्मीदें हैं, जिसका बजट 500 करोड़ रुपये है।

पीवीआर आईनॉक्स को कवर करने वाले विश्लेषकों का मानना है कि भगवान राम और उनके 14 साल के वनवास पर आधारित महाकाव्य-नाटक के लिए बड़ी संख्या में लोगों आएंगे। साथी विश्लेषक एडवांस बुकिंग को देखते हुए कंपनी शेयर को लेकर पॉजिटिव है।

उनका मानना है कि यह फिल्म रिलीज होने के साथ ही वर्ल्ड वाइड 100 से 200 करोड़ रुपये कमा सकती है। आदिपुरुष भारत में 6200 स्क्रीन पर रिजील हो रही है।

प्रभाहुदास लिलाधर ने अपनी रिपोर्ट में ने कहा, 2023-24 की पहली तिमाही में अबतक अब तक 4 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये के नेट बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन (NBOC) की बाधा को पार किया है और अगर आदिपुरुष 500 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई करने में सक्षम है, तो हमें विश्वास है कि PVR-Inox बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही से बेहतर प्रदर्शन की रिपोर्ट करेगा।

पिछले महीने मार्च तिमाही में 333 करोड़ रुपये के घाटे की रिपोर्ट के बाद पीवीआर आईनॉक्स का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक गिरकर 52 सप्ताह के नीचले स्तर पर चला गया था।

वहीं, पीवीआर के शेयर पिछले एक सप्ताह में 7 फीसदी की तेजी के बाद शुक्रवार को लगभग 1,500 रुपये के स्तर पर सपाट कारोबार कर रहे थे। ब्रोकरेज फर्मों को कंपनी के शेयर में मौजूदा स्तर से 27 फीसदी तक की तेजी की उम्मीद है।

हालांकि, पीवीआर आइनॉक्स का शेयर आज यानी शुक्रवार को 3.39 प्रतिशत या 50.80 रुपये की गिरावट लेकर 1,448 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : June 16, 2023 | 5:47 PM IST