facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

12 हजार SBI PO और एसोसिएट्स की भर्ती प्रक्रिया जारी, 85 फीसदी एंप्लॉयीज होंगे इंजीनियरिंग ग्रेजुएट: चेयरमैन दिनेश खारा

SBI चेयरमैन खारा ने बताया कि 3,000 से ज्यादा PO और 8,000 से ज्यादा एसोसिएट्स को बैंकिंग नॉलेज के साथ ट्रेनिंग देकर विभिन्न व्यावसायिक भूमिकाओं में शामिल किया जाएगा।

Last Updated- May 12, 2024 | 11:24 PM IST
SBI चेयरमैन ने बजट में ब्याज आय पर टैक्स में राहत की वकालत की, Budget 2024: SBI Chairman advocated relief in tax on interest income in the budget

SBI PO Vacancy 2024: भारत में बैंक परिवीक्षाधीन अधिकारी (Probationary Officer/ PO) और अन्य नौकरियों के लिए लोगों में होड़ मची रहती है। हर साल लाखों परीक्षार्थी इन पदों पर भर्ती होने के लिए परीक्षाएं देते हैं। परीक्षार्थी कई महीनों या सालों तक कोचिंग करके या सेल्फ लर्निंग के जरिये एग्जाम क्रैक करने का इंतजार करते हैं। इस बीच आज यानी 12 मई को SBI के चेयरमैन का बयान आया है कि करीब 12,000 नए फ्रेशर्स स्टेट बैंक जॉइन करने वाले हैं। इनकी भर्ती प्रक्रिया वित्त वर्ष 25 (FY25) में ही पूरी कर ली जाएगी। यह जानकारी PTI-भाषा ने दी।

SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने अपने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 25 में परिवीक्षाधीन अधिकारियों (PO) और सहयोगियों (एसोसिएट्स) की भूमिकाओं के लिए जॉइन करने वाले 12,000 लोगों में से 85 फीसदी कैंडिडेट इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ग्रेजुएशन करने वाले होंगे। खारा ने कहा कि इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के कैंडिडेट्स को शामिल करने में कोई पूर्वाग्रह नहीं है। भर्ती के लिहाज से देखा जाए तो इस बार बैंक PO और एसोसिएट्स के लिए 12,000 में से 10,200 कैंडिडेट इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होंगे।

खारा ने बताया कि 3,000 से ज्यादा PO और 8,000 से ज्यादा एसोसिएट्स को बैंकिंग नॉलेज के साथ ट्रेनिंग देकर विभिन्न व्यावसायिक भूमिकाओं में शामिल किया जाएगा।

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक खारा ने कहा, ‘हम उन्हें बैंकिंग में शामिल करते हैं और उसके बाद, उन्हें उनकी योग्यता और स्वभाव के आधार पर बिजनेस और IT में अगल-अलग रोल में शामिल करते हैं, और यह कुछ ऐसा है जो हमें यह सुनिश्चित करने में मदद कर रहा है कि बैंक को टेक मैनपावर की लगातार सप्लाई हो।’

AI का बढ़ रहा दौर, टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ रही कंपनियां

भारत सहित पूरी दुनिया में ऑर्टिफिशियल इंडेलिजेंस का दौर बढ़ रहा है। कंपनियां खुद को टेक्नोलॉजी के स्तर पर अपग्रेड करना चाह रही हैं। SBI का यह कदम भी इसी समय लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि बैंक तकनीक का सहारा लेकर ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाएगा।

खारा ने आज अपने बयान में भी कहा कि टेक्नोलॉजी बहुत अहम है और इसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है। बैंक को रेगुलर बेसिस पर रेगुलेटर यानी RBI से टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने के लिए गाइडेंस भी मिलता रहता है।

खारा ने कहा कि SBI ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग देने के मामले में काफी पैसे खर्च करता है और उसके पास टेक्नोलॉजी को लेकर स्किल डेवलपमेंट करने के लिए ‘अपना’ एक इंस्टीट्यूट भी है।

SBI PO Notification 2024

कई परीक्षार्थी अभी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आखिरकार कब बैंक PO के लिए परीक्षा लेने वाला है। माना जा रहा है कि बैंक इस साल अगस्त से लेकर अक्टूबर तक के बीच में कभी भी नोटिफिकेशन जारी कर एग्जाम ले सकता है। अभी SBI PO 2024 एग्जाम डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है।

SBI PO Exam 2023

बता दें कि इसके पहले पिछले साल सितंबर 2023 में SBI में 2,000 PO पद के लिए वैकेंसी आई थी, जिसका प्री-एग्जाम 1,4,6 नवंबर को लिया गया। SBI PO Mains 5 दिसंबर को हुआ था और रिजल्ट 11 जनवरी को आया था। मेंस में पास हुए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू 24-25 जनवरी और 27-30 जनवरी 2024 के बीच हुआ। SBI PO Exam Result 19 मार्च 2024 को जारी किया गया था।

First Published - May 12, 2024 | 5:44 PM IST

संबंधित पोस्ट