शिक्षा

CUET-UG 2023: 17 जून तक जारी रहेगी सीयूईटी-यूजी, जुलाई में आ सकता है रिजल्ट

Published by
भाषा   
Last Updated- June 09, 2023 | 9:27 AM IST

CUET-UG 2023: स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET-UG 2023) 17 जून तक जारी रहेगी और 65,000 से अधिक परीक्षार्थियों को अभी परीक्षा देनी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्नातक प्रवेश परीक्षा की अवधि को दूसरी बार आगे बढ़ाया गया है।

पहले परीक्षाएं 21 मई से 31 मई तक होनी थीं और इस अवधि को बाद में बढ़ाकर सात जून तक कर दिया गया था। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने अब नौ जून से 11 जून के लिए दाखिला पत्र जारी किए हैं।

एनटीए परीक्षा के अगले दौर की तारीखों की जल्द ही घोषणा करेगा। परिणाम जुलाई में घोषित होने की उम्मीद है। परीक्षाएं 17 जून तक जारी रहने की संभावना है और इनमें से अधिकतर परीक्षाएं जम्मू-कश्मीर और झारखंड में आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा समाप्त होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर परिणाम आने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मूल कार्यक्रम के अनुसार, परिणाम 20 जून के आसपास आने की उम्मीद थी, जो अब संभवत: जुलाई के पहले सप्ताह के आसपास घोषित किया जाएगा।’’

First Published : June 9, 2023 | 9:27 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)