आज पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड सितारे भी इस रंगों के त्योहार में पीछे नहीं रहे। कई नवविवाहित जोड़ों ने अपनी पहली होली मनाई और इस अवसर पर मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के अलावा कीर्ति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने अपनी पहली होली एक-दूसरे के साथ रंगों में डूबकर मनाई। साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने अपनी होली की खूबसूरत फोटो शेयर की।
जहां हिमांश कोहली ने वृन्दावन की सड़कों पर होली मनाते हुए एक वीडियो शेयर किया, वहीं अक्षय कुमार ने होली के अवसर पर टाइगर श्रॉफ के साथ एक मजेदार रील शेयर की। अक्षय और टाइगर ने दिशा पटानी के साथ एक मजेदार होली वीडियो भी शेयर किया।
आलिया भट्ट ने रेन्बो की तस्वीर पोस्ट कर होली की शुभकामनाएं दीं। सोनाली बेंद्रे ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए होली खेलते हुए अपनी पुरानी फोटो शेयर कीं। दिशा पटानी ने अपने होली समारोह की फोटो शेयर कीं।
बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी सितारों ने भी होली का जश्न मनाया और अपने प्रशंसकों को अपने होली समारोह की झलकियां दिखाईं। गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी अपने परिवार की फोटो शेयर की।
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे भी होली मनाते हुए स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। इस कपल ने अनविकी रासलीला नाम की एक भव्य होली पार्टी होस्ट की।
रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी ने होली के मौके पर पपराजी को मिठाइयां बांटीं।
कुणाल खेमू को भी पत्नी सोहा अली खान और बेटी इनाया के साथ होली मनाते देखा गया।
मृणाल ठाकुर ने अपने द फैमिली स्टार के को-स्टार विजय देवराकोंडा के साथ होली मनाई। इस त्योहार के मौके पर दोनों ने फिल्म का नया गाना लॉन्च किया।
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने भी अपनी बेटी देवी के साथ एक फन सेलिब्रेशन किया।
प्रीति जिंटा ने अपने पति जीन गुडइनफ के साथ होली मनाने की फोटो शेयर कीं।