facebookmetapixel
भारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणु

Long Weekend: होली और गुड फ्राइडे से पहले हवाई और होटल किराये बढ़े

यात्रा ऑनलाइन के मुताबिक, पर्यटक गोवा, जयपुर, पुदुच्चेरी, ऊटी, श्रीनगर, महाबलेश्वर, कॉर्बेट और वायनाड जैसी जगहों पर जा रहे हैं।

Last Updated- March 22, 2024 | 11:29 PM IST
Yatra Online Share

Long Weekend: मार्च महीने के खत्म होते-होते लगातार दो लंबे सप्ताहांत शुरू होने वाले हैं। होली और गुड फ्राइडे की छुट्टियों से प्रमुख मार्गों पर होटल और हवाई किराये में वृद्धि हो गई है। ट्रैवल प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप के अनुसार, होली सप्ताहांत के मौके पर होटलों की बुकिंग में 3.5 गुना वृद्धि हुई है जबकि गुड फ्राइडे के सप्ताहांत पर 3.7 गुना बढ़ोतरी हुई है।

क्लियरट्रिप के मुख्य कारोबार अधिकारी प्रह्लाद कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘अधिकतर लोग दो रात रुकना चाह रहे हैं और कुल बुकिंग में बजट होटलों की हिस्सेदारी ज्यादा है।’ भारतीय पर्यटन उद्योग में लगातार उछाल देखा जा रहा है। उद्योग के हितधारक इसे लोगों की मानसिकता में बदलाव कहते हैं जो घूमने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। बेहतर कनेक्टिविटी, खर्च योग्य आय में वृद्धि और बढ़ती आकांक्षाओं के कारण इसमें और तेजी आई है।

यात्रा ऑनलाइन के मुताबिक, पर्यटक गोवा, जयपुर, पुदुच्चेरी, ऊटी, श्रीनगर, महाबलेश्वर, कॉर्बेट और वायनाड जैसी जगहों पर जा रहे हैं। इसके साथ ही कारोबारी हॉटस्पॉट में भी पर्यटकों की गतिविधियां बढ़ रही है।

यात्रा ऑनलाइन की सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी सबीना चोपड़ा कहती हैं, ‘होटल बुकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसमें 30 से 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और होटल के कमरों की औसत कीमत में भी 18 से 22 फीसदी का इजाफा हुआ है।’

गोवा के कैरावेला बीच रिसॉर्ट में आने वाले दोनों लंबे सप्ताहांतों के लिए बुकिंग बढ़ गई है। रिसॉर्ट के महाप्रबंधक सौरभ पंचानन ने कहा, ‘भारतीय पर्यटक पूरे साल छुट्टियों की योजना का लाभ उठाते रहते हैं। ग्राहकों की कमरों से जुड़ी पूछताछ बढ़ी है। एक साल पहले की तुलना में आगामी सप्ताहांत में 90 फीसदी बुकिंग पूरी हो गई है और प्रति कमरा राजस्व में 12 फीसदी की वृद्धि हुई है।’

उन्होंने कहा, ‘दक्षिणी गोवा के शांत समुद्र तट हमेशा से पर्यटकों को आकर्षित करते हैं और हमारी बुकिंग मजबूत रहती है। आगामी लंबे सप्ताहांत के दौरान पर्यटकों ने औसतन चार रातों के लिए बुकिंग की है और सप्ताह के दौरान दो से तीन रातों की बुकिंग की है।’

इस बीच होली के सप्ताहांत के मौके पर हवाई किराये में 20 से 80 फीसदी का इजाफा हुआ है। इक्जिगो के आंकड़ों के अनुसार, होली सप्ताहांत के लिए यात्रा से 48 घंटे पहले दिल्ली से मुंबई एक तरफ का हवाई किराया 6,400 रुपये के करीब है। इसी उड़ान का 15 दिन पहले का किराया 5,200 रुपये था। होली सप्ताहांत के लिए दिल्ली-गोवा मार्ग पर एक तरफ का हवाई किराया 10,934 रुपये पर पहुंच गया है जबकि 15 दिन पहले यह 6,096 रुपये था।

गुड फ्राइडे के लंबे सप्ताहांत के दौरान हवाई किराये में 15 से 80 फीसदी की वृद्धि हुई है। मुंबई-श्रीनगर मार्ग पर सर्वाधिक 78 फीसदी का इजाफा हुआ है। 8 दिन पहले मुंबई-श्रीनगर का एक तरफ का हवाई किराया 18,288 रुपये हो गया। इसी उड़ान का 15 दिन पहले का किराया करीब 10,240 रुपये था।

First Published - March 22, 2024 | 11:29 PM IST

संबंधित पोस्ट