कानून

NAAC प्रमुख भूषण पटवर्धन ने पद से इस्तीफा दिया, अनुचित तरीके से यूनिवर्सिटीज को ग्रेड हासिल करने का है आरोप

Published by
भाषा
Last Updated- March 06, 2023 | 5:21 PM IST

अनुचित तरीके से विश्वविद्यालयों के संदिग्ध ‘ग्रेड’ हासिल करने का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (NAAC) के अध्यक्ष भूषण पटवर्धन ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया है कि वह ‘पद की पवित्रता’ की रक्षा करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार को रविवार रात लिखे एक पत्र में पटवर्धन ने कहा कि वह पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘पूरे विषय पर सावधानीपूर्वक पुनर्विचार करने के बाद, मैं UGC, NAAC और भारतीय उच्चतर शिक्षा प्रणाली के व्यापक हित में NAAC, बेंगलूरु की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह फिर से कहना चाहता हूं कि इस विषय में कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि यह आत्मसम्मान तथा EC (कार्यकारिणी समिति) और एनएएसी के अध्यक्ष पद की पवित्रता की रक्षा करने के लिए है।’’ एनएएसी, यूजीसी के तहत एक स्वायत्त संस्था है।

एनएएसी उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों का मूल्यांकन और ‘ग्रेड’ प्रदान करने के साथ प्रमाणन करता है।

पटवर्धन ने ‘बगैर किसी विधिक प्राधिकार के अतिरिक्त अध्यक्ष’ नियुक्त करने के यूजीसी के कदम की पिछले हफ्ते ‘स्वतंत्र जांच’ कराने की मांग की थी।

गौरतलब है कि पटवर्धन ने यूजीसी अध्यक्ष को पिछले महीने लिखे एक अन्य पत्र में आरोप लगाया था कि निहित स्वार्थ और कदाचार के कारण कुछ उच्च शिक्षण संस्थान ‘संदिग्ध ग्रेड’ हासिल कर रहे हैं। उन्होंने इस्तीफा देने का अपना इरादा भी उस पत्र में जताया था। इस विषय पर यूजीसी की अब तक कोई टिप्पणी नहीं आई है।

First Published : March 6, 2023 | 5:21 PM IST