facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

टीवी रेटिंग एजेंसियों के नियमों में बड़ा बदलाव प्रस्तावित, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आम जनता से मांगे सुझाव

मंत्रालय ने बताया कि वह 2014 की टीवी रेटिंग एजेंसियों के लिए नीति दिशानिर्देश में कई प्रमुख धाराओं को संशोधित करने जा रहा है।

Last Updated- July 03, 2025 | 6:29 PM IST
OTT in India
प्रतीकात्मक तस्वीर

सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने टीवी रेटिंग एजेंसियों के लिए बनाए गए मौजूदा नियामकीय ढांचे में व्यापक बदलावों का प्रस्ताव दिया है। इन बदलावों का उद्देश्य इस क्षेत्र में नई संस्थाओं की भागीदारी बढ़ाना और आधुनिक योग्यता मानदंड लागू करना है।

गुरुवार को जारी एक अधिसूचना में मंत्रालय ने बताया कि वह 2014 की टीवी रेटिंग एजेंसियों के लिए नीति दिशानिर्देश में कई प्रमुख धाराओं को संशोधित करने जा रहा है। मंत्रालय ने इस संबंध में 30 दिनों के भीतर आम जनता और संबंधित पक्षों से सुझाव भी मांगे हैं।

हितों के टकराव और क्रॉस-होल्डिंग के नियमों में ढील

प्रस्तावित संशोधनों में सबसे बड़ा परिवर्तन धारा 1.5 और 1.7 को हटाने का है, जो अब तक टीवी रेटिंग एजेंसियों के निदेशक मंडल के सदस्यों को प्रसारण, विज्ञापन या संबंधित व्यवसायों से जुड़ने से रोकते थे। साथ ही क्रॉस-होल्डिंग पर भी पाबंदी थी, जो अब हटाई जा सकती है।

2014 की गाइडलाइंस के तहत कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी रेटिंग एजेंसी में 10% से अधिक हिस्सेदारी नहीं रख सकती थी, ताकि हितों का टकराव न हो। लेकिन इन सीमाओं को हटाने से नए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और एजेंसियों के लिए इस क्षेत्र में प्रवेश आसान हो सकता है।

कंपनियों के लिए स्पष्ट निषेध

जहां पहले कंपनियों को केवल अपने मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MOA) में यह उल्लेख करना होता था कि वे परामर्श या सलाहकार सेवाएं नहीं देंगी, अब नए संशोधन में इसे स्पष्ट रूप से निषिद्ध कर दिया गया है।

संशोधित दिशा-निर्देश में कहा गया है कि कंपनी कोई भी ऐसी गतिविधि नहीं करेगी, जैसे परामर्श या सलाहकार सेवा, जिससे उसके रेटिंग कार्य में हितों का टकराव उत्पन्न हो सकता हो।”

अन्य बदलाव: पात्रता, पंजीकरण और छूट

  • सरकार ने धारा 1 के उस उपबंध को हटाने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें स्व-नियामक निकायों, जैसे कि BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) को कुछ योग्यता मानदंडों से छूट दी गई थी। 
  • इसके अलावा, पहले जिन कंपनियों को कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत पंजीकृत होना आवश्यक था, अब उन्हें कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। 
  • अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह संशोधन तत्काल प्रभाव से लागू होगा और पहले से पंजीकृत कंपनियों पर भी प्रभावी रहेगा। 

इन संशोधनों से टीवी रेटिंग की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा आने की उम्मीद है। साथ ही डिजिटल युग में काम कर रही नई टेक्नोलॉजी आधारित एजेंसियों को भी इस क्षेत्र में आने का अवसर मिलेगा।

First Published - July 3, 2025 | 6:19 PM IST

संबंधित पोस्ट