कानून

17 क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के खिलाफ जीएसटी चोरी के मामलें दर्ज: वित्त राज्य मंत्री

क्रिप्टो एक्सचेंज और बाइनेंस ग्रुप कंपनी, नेस्ट सर्विसेज लिमिटेड के खिलाफ 722 करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला दर्ज

Published by
भाषा   
Last Updated- December 02, 2024 | 7:52 PM IST

जीएसटी अधिकारियों ने क्रिप्टो एक्सचेंज और बाइनेंस ग्रुप कंपनी, नेस्ट सर्विसेज लिमिटेड के खिलाफ 722.43 करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला दर्ज किया है। सरकार ने सोमवार को लोकसभा को यह जानकारी दी।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि कुल मिलाकर, 824.14 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के लिए 17 क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जीएसटी अधिकारियों ने ब्याज, जुर्माना और करों के रूप में 122.29 करोड़ रुपये की वसूली की है। केंद्रीय जीएसटी इकाइयों ने जानमई लैब्स प्राइवेट (वजीरेक्स) द्वारा 40.51 करोड़ रुपये, कॉइनडीसीएक्स द्वारा 16.84 करोड़ रुपये और कॉइनस्विच कुबेर द्वारा 14.13 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का पता लगाया है।

First Published : December 2, 2024 | 7:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)