facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

कुत्तों के हमले, रैबीज से मौत के मामलों में शीर्ष 5 राज्यों में भी शामिल नहीं राजधानी दिल्ली

देश में कुत्तों के हमले और रैबीज से मौत के मामले बढ़ने का हवाला देते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से हजारों आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया।

Last Updated- August 12, 2025 | 11:39 PM IST
Stray,Dogs,Sleeping,Stacked,On,Top,Of,Each,Other.

देश में कुत्तों के हमले और रैबीज से मौत के मामले बढ़ने का हवाला देते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से हजारों आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया। लेकिन आंकड़ों से पता चलता है कि कुत्तों के काटने की घटनाएं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से ज्यादा कई अन्य राज्यों में दर्ज की जाती हैं। यही नहीं, उत्तरी राज्यों के मुकाबले दक्षिण में कुत्तों के काटने के अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

वर्ष 2018 से 2024 के बीच पूरे भारत में कुत्तों के काटने के 3 करोड़ से अधिक मामले सामने आए थे। इनमें से सबसे अधिक 31 प्रतिशत दक्षिणी राज्यों में दर्ज किए गए, जबकि पश्चिम से 25 प्रतिशत और उत्तरी क्षेत्र में 23 प्रतिशत घटनाएं हुईं।

वर्ष 2024 के लांसेट इंफेक्शियस डिजीज के एक अध्ययन के अनुसार, भारत में सालाना लगभग 91 लाख जानवरों के काटने के मामले सामने आते हैं। इनमें से 76 प्रतिशत से अधिक कुत्तों के काटने होते हैं। यही वजह है कि पूरे देश में हर साल लगभग 5,726 लोगों की मौत रेबीज के कारण होती है।

दक्षिण के राज्यों में कुत्तों के काटने के मामले कभी ज्यादा तो कभी कम आते रहे हैं। वर्ष 2021 में 28 प्रतिशत से बढ़कर 2022 में ऐसे मामले 38 प्रतिशत हो गए। उसके बाद 2023 में दोबारा आंकड़ा गिरकर 35 प्रतिशत पर आ गया लेकिन 2024 में पुन: कुत्तों के हमले के मामले 36 प्रतिशत तक दर्ज किए गए। इसके उलट देश के उत्तरी क्षेत्र में कुत्तों के काटने के मामलों में साल-दर-साल गिरावट आई है।

पिछले साल दिल्ली में प्रति दस लाख आबादी पर कुत्तों के काटने के मामलों में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि पिछले तीन वर्षों में इनमें उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। लेकिन इस मामले में दिल्ली शीर्ष पांच राज्यों में शामिल नहीं है। आंकड़ों के अनुसार एंटी रैबीज वैक्सीन पर केंद्र सरकार ने पिछले पांच वर्षों में राज्यों के मुकाबले अधिक धन खर्च किया है।

First Published - August 12, 2025 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट