facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

दिल्ली में साप्ताहिक कर्फ्यू खत्म

Last Updated- December 11, 2022 | 9:37 PM IST

दिल्ली में कोरोना मामले घटने के बाद अब कोरोना के कारण लगे प्रतिबंधों में ढील मिलने लगी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में कई अहम प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया गया और कुछ प्रतिबंधों को पूर्ण रूप से न हटाकर उनमें ढील दी गई है। शिक्षा संस्थान खोलने पर डीडीएमए की अगली बैठक में विचार किया जाएगा। रात्रि कफ्र्यू फिलहाल जारी रहेगा।
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में सबसे महत्त्वपूर्ण निर्णय दिल्ली में साप्ताहिक कफ्र्यू को हटाने का लिया गया। इसके साथ ही बाजारों और मॉल में दुकानों को सम-विषम प्रणाली के आधार पर खोलने की व्यवस्था अब समाप्त कर दी गई है। जिससे अब सभी दुकानें खुल सकेंगी। डीडीएमए ने बार, रेस्टोरेंट, शादियों के मामले में भी राहत दी। अब दिल्ली में बार, रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। शादियां अधिकतम 200 लोगों के साथ या मैरिज हॉल में 50 फीसदी क्षमता के साथ होंगी। इससे पहले दिल्ली में शादियों में 20 मेहमानों के शामिल होने की ही छूट थी और रेस्टॉरेंट से सिर्फ खाना पैक कराकर ले जाने की इजाजत थी। निजी दफ्तर के बाद अब सरकारी दफ्तर  50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा दिल्ली में कोरोना की स्थिति अब नियंत्रण में हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले अब 5,000 से भी कम आने लगे हैं और संक्रमण दर भी 10 फीसदी से कम रह गई है। दिल्ली में 13 जनवरी को रिकॉर्ड 28,867 कोरोना मामले और 15 जनवरी  को तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 30 फीसदी से अधिक संक्रमण दर दर्ज की गई थी। बीते दो सप्ताह के दौरान कोरोना मामले करीब 6 गुना और संक्रमण दर तीन गुना घट चुकी है।

First Published - January 27, 2022 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट