facebookmetapixel
2030 तक भारत के आसमान पर दो एयरलाइंस का दबदबा, 85% बेड़ा रहेगा शीर्ष कंपनियों के पासपरमाणु ऊर्जा पर बड़ा दांव: शांति अधिनियम से खुले निजी निवेश के दरवाजे, लेकिन चुनौतियां बरकरारडॉनल्ड ट्रंप का वेनेजुएला पर दांव: वॉशिंगटन की दबाव वाली शक्ति की परीक्षानियामक और संस्थानों के बीच सहयोग जरूरी, प्रतिबंध और जुर्माना अंतिम विकल्प: RBI गवर्नर संजय मल्होत्राExplainer: मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के लोग अब किस हाल में हैं और वहां क्या चल रहा है?Stock Market: लगातार 5वें दिन बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी 1% टूटेOscar 2026: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ सहित 4 भारतीय फिल्में बेस्ट फिल्म की दौड़ मेंलोन चुकाने के लिए EPF से पैसा निकालने का सोच रहे हैं? पहले ये बातें समझ लें, नहीं तो होगा नुकसानDebt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसेखाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्क

सितारा होटलों के लिए शादियां बनीं वरदान

Last Updated- December 15, 2022 | 3:10 AM IST

कोविड संकट की मार झेल रहे देश के पांच सितारा होटलों के लिए शादियों का मौसम वरदान बनकर आया है। हालांकि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन छोटे स्तर पर करने की अनुमति है लेकिन अधिकांश होटलों में नवंबर और दिसंबर के लिए बड़ी तादाद में बुकिंग और पूछताछ हो रही है। ऐसे लोग भी अब देश के पांच सितारा होटलों का रुख कर रहे हैं जिन्होंने पहले विदेश में शादी समारोह आयोजित करने की योजना बनाई थी।
इंडियन होटल्स ने जून से परिचालन शुरू कर दिया था लेकिन हाल के दिनों में उसकी बुकिंग अच्छी खासी बढ़ गई है। कोविड से पहले जितनी बुकिंग होती थी अब उसकी 70-80 फीसदी बुकिंग हो रही है। आने वाले महीनों में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
इंडियन होटल्स में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (ग्लोबल सेल्स ऐंड मार्केटिंग) रेणु बसु ने कहा, ‘अभी जो भी पूछताछ आ रही है, वह शादी-समारोह के लिए ही होती है।’ हालांकि ऐसे कार्यक्रमों के लिए सरकार ने अधिकतम 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है। बसु ने कहा कि कई ऐसे लोग भी हैं जो घर पर ही शादी-ब्याह समारोह करते रहे हैं। इस बार वे भी परिवार और करीबियों के साथ मिलकर होटलों में जश्न मिलाने की गुंजाइश तलाश रहे हैं।
मैरियट इंटरनैशनल में वरिष्ठ एरिया निदेशक सेल्स एवं डिस्ट्रिब्यूशन (दक्षिण एशिया) पारुल ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन में ढील के बाद से शादी और इससेे जुड़े समारोहों से मैरियट होटल्स में अच्छा कारोबार आ रहा है। उन्होंने बताया, ‘पिछले दो महीने में हमारे कुल कारोबार में ऐसे कार्यक्रमों की हिस्सेदारी करीब 70 फीसदी रही।’
होटल सलाहकार फर्म नियोसिस कैपिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी नंदीवद्र्घन जैन का कहना है, ‘जब तक शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर लगी पाबंदी नहीं हटती तब होटलों को इस तरह की बुकिंग्स से ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद नहीं है क्योंकि होटलों की कमाई में खान-पान यानी केटरिंग की हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी होती है।’
आईटीसी होटल के प्र्रवक्ता ने कहा कि आईटीसी के होटलों में शादियों को लेकर अच्छी बुकिंग हो रही है। उन्होंने कहा, ‘हम वर्चुअल शादी समारोह भी आयोजित कर रहे हैं। इसमें दूल्हे और दुल्हन के परिवार और दोस्तों के बीच इस आयोजन को वर्चुअल तरीके से दिखाया जात है और उनकी पसंद का मेन्यू तैयार कर देश भर में खाना पहुंचाया जाता है ताकि सभी एक साथ बैठकर खाने का आनंद ले सकें।’
इंडियन होटल्स ने कहा कि मुंबई, राजस्थान, गुरुग्राम, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलूरु में उसके होटलों में अच्छी बुकिंग हो रही है। मैरियट ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर, बेंगलूरु, हैदराबाद, कोलकाता और चंडीगढ़ में शादियों के लिए बुकिंग बढ़ी है।

First Published - August 20, 2020 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट