facebookmetapixel
GST घटने का असर: इस साल दीवाली पर रिकॉर्ड कारोबार का अनुमान, कारोबारियों में जबरदस्त उत्साहअमेरिका से लेकर भारत तक, जानें किस देश की तिजोरी में है सबसे ज्यादा सोनादिल्ली में एक राइडर ने भरा ₹61,000 जुर्माना! बिना हेलमेट बाइक चलाना बन रहा महंगा सौदा3.31 करोड़ घरों को होगी गैस की सप्लाई, भारत अमेरिका से मंगाएगा हर महीने तीन बड़े LPG जहाजभारत के सुपर रिच परिवारों पर सेबी की नजर, नियमों के दायरे में आएंगे अदाणी-अंबानी जैसे दिग्गजों के फैमिली ऑफिसबिहार में नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा: 25 लाख महिलाओं के खाते में ₹10 हजार ट्रांसफरWeWork India IPO: ₹3000 का IPO खुला, ग्रे मार्केट में मचा रहा हलचल; सब्सक्राइब करें या नहीं ?बड़े शहरों में महंगे होते जा रहे घर! NCR, बेंगलुरु, हैदराबाद में खरीदने से पहले जान लें जरूरी बात48% तक रिटर्न देने को तैयार ये Retail Stock, ब्रोकरेज बोले- बहुत गिर गया, अब उड़ने की बारीNFO: कांग्लोमरेट थीम पर ICICI प्रूडेंशियल एमएफ ने उतारा फंड, ₹1000 से निवेश शुरू; क्या है खास

UP Rain Alert: यूपी में लौटते मानसून का कहर, कई इलाकों में जलभराव, 7 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी

राजधानी लखनऊ में अकेले सोमवार को 93.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है जिसके चलते ज्यादातर कालोनियों में पानी घुस गया है और सड़कों पर जाम है।

Last Updated- September 11, 2023 | 7:25 PM IST
PTI

लौटते मानसून में हो रही जोरदार बारिश मे उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तबाही मचा दी है। बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश और बिजली गिरने से प्रदेश में छह लोगों की जान चली गयी है।

सात दिनों तक जबरदस्त बारिश की चेतावनी

शहरों में जहां जलभराव हो गया है वहीं नदियों के बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग ने सात दिनों तक जबरदस्त बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। राजधानी लखनऊ में अकेले सोमवार को 93.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है जिसके चलते ज्यादातर कालोनियों में पानी घुस गया है और सड़कों पर जाम है।

इससे पहले रविवार को लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, गाजियाबाद और अयोध्या सहित ज्यादातर जिलों में जबरदस्त पानी बरसा था।

राजधानी में बारिश से बदहाली पर केंद्रीय रक्षा मंत्री ने जिलाधिकारी को फोन कर शहर का हाल लिया है। लखनऊ में जिलाधिकारी नें अपील जारी कर लोगों से घरों के बाहर न निकलने को कहा है। मंडल आयुक्त रौशन जैकब ने शहर में कई इलाकों में जलभराव व बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया।

कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी

लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार को लखनऊ, मुरादाबाद, बाराबंकी सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गयी। मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से 9 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया। कानपुर में एक, लखनऊ मे एक महिला, बाराबंकी में दो बच्चों की मौत हो गयी है। यह सभी मौतों बारिश में मकान ढहने के चलते हुयी हैं।

मिर्जापुर में नवोदय विद्यालय में बिजली गिरने से सात बच्चे बेहोश हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजधानी लखनऊ में अंबेडकर पार्क में लगे हाथी की प्रतिमा बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गयी। प्रदेश भर में कई जगहों पर सड़क धंस गयी हैं।

गले सात दिनों तक बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर अभी अगले सात दिनों तक बारिश का अनुमान बताया है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गयी है। इसका प्रमुख कारण बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवात को बताया गया है। हालांकि सोमवार के बाद राजधानी लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश और प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार बताए हैं।

हालांकि कृषि विभाग का कहना है कि धान के पकने के सीजन में होने वाली बारिश फसल के वरदान का काम करेगी। इसके साथ ही बारिश के चलते आयी नमी से रबी की फसलों की बोआई समय से हो सकेगी।

First Published - September 11, 2023 | 7:25 PM IST

संबंधित पोस्ट